पेरिस ने 2024 में होने वाले ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के समक्ष मेजबानी की दावेदारी पेश की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस समारोह में पेरिस-2024 समिति के सह-अध्यक्ष टोनी इस्टानगुएट ने कहा कि पेरिस ने 18 महीने पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
उन्होंने कहा कि हमारी समिति ने खिलाड़ियों को सर्वोपरि रखा है और इस तरह की रणनीति बनाई है, जिससे 85 प्रतिशत स्टेडियम 10 किलोमीटर के दायरे में होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सामने पेश की गई अपनी रिपोर्ट में पेरिस ने शहर आधारित आधुनिक रूपरेखा प्रस्तुत की.
पेरिस ने कहा है कि उसके पास 95 प्रतिशत आयोजन स्थल पहले से तैयार हैं या अस्थायी तौर पर निर्मित हैं.
पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो ने कहा, “पेरिस हमेशा से प्रगति की राह पर चला है और इसलिए पेरिस में खेलों का आयोजन पेरिस समझौते के तहत होने वाला पहला खेल आयोजन होगा.”