HTML tutorial

देवभूमि को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकें: मोदी

Pahado Ki Goonj

उन्होंने शुक्रवार को हरिद्वार में जनता से देवभूमि के नाम को कलंकित करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने और उसकी जगह राज्य के अटलजी के स्वप्न को साकार करने वाली सरकार लाने को कहा.

हरिद्वार के रिषिकुल मैदान में आयोजित भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ में मोदी ने कहा, ‘हर किसी के जीवन में 16वां वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगले पांच साल भविष्य की बातों को निर्धारित करते हैं और अपने अस्तित्व के 16वें वर्ष में उत्तराखंड के साथ भी यही बात है. अगले पांच साल वह दिशा निर्धारित करेंगे जिसमें इसे जाना है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक ऐसा समय था जब देवभूमि के जिक्र से पवित्र भावनाएं आती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब इस शब्द के जिक्र से दिमाग में एक दागदार सरकार की छवि आती है. पूरे देश में इसे टीवी पर देखा, क्या आप ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं करेंगे जिसने देवस्थली की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी.’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उत्तराखंड के लिये देखे गये स्वप्न को साकार करने की जिम्मेदारी खुद पर लेने की बात कहते हुए मोदी ने जनता से भाजपा की सरकार लाने को कहा जो उत्तराखंड के गौरव को बहाल करे.

Next Post

उत्तराखंड में पांच सालों में दोगुनी हुई बेरोजगारों की संख्या

ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 2015-16 में 9.38 लाख तक पहुंच चुकी है . पांच साल पहले यह संख्या 5.65 लाख थी. गौरतलब है कि 2015-16 के एक ही वर्ष में 2.03 लाख नये बेरोजगार पंजीकृत हुए हैं. आंकड़ों पर […]

You May Like