उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा पर 3,700 करोड़ रूपये के पोंजी घोटाले में कथित तौर पर संलिप्त नोएडा की एक ऑनलाइन कंपनी के साथ सांठगांठ रखने का आरोप लगाया.
कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के निदेशक की एक तस्वीर जारी की जिसमें कथित तौर पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रॉइंग रूम में सिंह को कुछ कागजात दिखाते दिखाया गया है.
कुमार ने दावा किया कि कंपनी भाजपा के साथ एक समझौते के तहत उत्तराखंड चुनाव में 2000 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. पार्टी एक गलत नजीर स्थापित कर रही है.
इस पर भाजपा की ओर से फिलहाल किसी ने टिप्पणी नहीं की है.