HTML tutorial

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने संपादक को कहा चाणक्य

Pahado Ki Goonj

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने संपादक जीतमणि पैन्यूली को कहा चाणक्य

विती सायम को मैं टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति  प्रतापनगर गाजणा छेत्र के संयोजक के नाते मिलने गया और उनको प्रति पूर्ति देने के लिये कोर्ट के फैसले की जानकारी दी इसके लिये मने सुझाव दिया कि सरकार को हमे 8अरब रुपया देना हमें चाहिए कि उत्तराखंड कर्ज दार न बने हमें मिलने वाले रुपये का हमे व्याज मिलने लगे और को ऑपरेटिव निगम बनाकर 100 अरब सरकार ऋण  लेकर टिहरी बांध को खरीदने का काम करे तो 14करोड़ रोज मिलने लगेगा हम आत्म निर्भर राज्य बनने लगेंगे तो उन्होंने कहा तुम तो चाणक्य हो ।इस पर कामकरने के लिये यह आंदोलन किया गया आगे सफलता के लिये प्रयास जारी हैं। सम्पादक जीतमणि पैन्यूली

Next Post

दिल्ली प्रदूषण मामले को लेकर चंडीगढ़ में खट्टर से मिले केजरीवाल

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वायु प्रदूषण और पराली जलाए जाने के मामले पर चर्चा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों मुख्यमंत्री मीडिया से मुखाबित हुए। केजरीवाल ने इस दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस […]

You May Like