अपने खातों में 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी जमा कराई है। इनके अलावा विभाग सामान्य बचत और करंट खाताधारकों के खातों की भी जांच कर रहा है। सभी बैंकों से खातों की जानकारियां मांगी गई हैं। आयकर विभाग के सहायक निदेशक (जांच) लोकेंद्र सिंह ने बताया कि बैंकों से मिले डाटा की छंटनी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन भी लोगों को नोटिस मिला है, उन्हें यह खातों में रकम जमा करने का स्रोत बताना होगा। स्रोत संतोषजनक नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
अगर आपके पास भी इनकम टैक्स का नोटिस पहुंचा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप बैंक में जमा की गई रकम का विवरण और उनका सोर्स बताएं। इसके लिए किसी वकील के पास जाने के बजाय सीधे इनकम टैक्स कार्यालय जाएं। इससे आप बिना किसी परेशानी के खुद को नोटिस कार्रवाई से बचा सकते हैं। नोटिस फाडऩे या फिर इसे अनदेखा करने की कोशिश न करें।
इनकम टैक्स विभाग की जांच में बैंकों की लापरवाहियां भी सामने आई हैं। दरअसल बैंकों ने सामान्य प्रक्रिया के तहत खोले गए अपने खाते भी जनधन बैंक की टारगेट लिस्ट में शामिल कर दिए। ऐसे में सामान्य खातों में पैसा जमा कराने वाले लोग भी जनधन के दायरे में आ रहे हैं।
अगर आपने अब तक पैन कार्ड नंबर बैंक खाते से अटैच नहीं करवाया है तो तुरंत करवाएं। क्योंकि 28 फरवरी के बाद आप बिना पैनकार्ड के बैंक खाता ऑपरेट नहीं कर पाएंगे। बिना पैन वाले जिन खातों में बड़ा लेनदेन हुआ है उन्हें भी नोटिस जारी हो रहे हैं।