एक वीडियो में नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान सेना के वाहन पर एक व्यक्ति को जीप के सामने बांधकर घुमाने का मामला सामने आया था। इस घटना की तीखी आलोचना की गई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज की थी। जिसके बाद सेना ने जांच के आदेश दिए थे. ऐसी खबरें आई थी कि इस मामले में एक मेजर को क्लीन चिट दे दी थी। साथ ही बताया गया था कि सैन्य अधिकारी की तारीफ भी की गई थी।
सेना ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) ने मेजर को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय पर पहुंचना अभी बाकी है। सेना की गाड़ी पर बांधे गए युवक की पहचान फारुक अहमद डार के रूप में हुई थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की थी।