कुलगाम के मीर बाजार में पुलिस दल पर हमला करने के दौरान जवाबी कार्रवाई में वांछित आतंकवादी फैयाज अहमद अर उर्फ सेठा मारा गया। उधमपुर आतंकी हमले में नाम आने के बाद, वह अगस्त 2015 से ही लापता था। कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की रात पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी और आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तय्यबा के वांछित आतंकवादी सहित पांच लोग मारे गये।
आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध चलायी गयी गोलियों से तीन असैन्य नागरिकों की मौत हो गयी। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने पीटीआई ने बताया कि एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की सुचना दी गई थी, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में घायल आतंकवादी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।