31 मार्च को दूसरे जिलों में आवाजाही की छूट, चलेंगी रोडवेज बस और प्राइवेट वाहन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राज्य सरकार लॉकडाउन में 31 मार्च को जनता को बड़ी राहत देने जा रही है। सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में जाने की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान रोडवेज की बसों के अलावा अन्य निजी दुपहिया और चैपहिया वाहन भी चल सकेंगे।
यह व्यवस्था केवल राज्य के भीतर यातायात के लिए रहेगी। लॉकडाउन के शेष दिनों में सुबह सात से दोपहर एक बजे तक के दौरान ही आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लोग घरों से निकल पाएंगे। मुख्यमंत्री की उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। दिन में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए तय समय अवधि से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य उच्च अधिकारी संतुष्ट हैं। जिलों से आई रिपोर्टों में राहत अवधि को सोशल डिस्टेंसिंग के मुफीद माना गया है।

ये है प्रावधानर-
– जाने के लिए वाजिब कारण बताना होगा।
– हर किसी को इसकी छूट नहीं होगी।
– सही कारण न पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है
– बसों व टैक्सियों को सेनेटाइज करवाया जाना होगा।
– इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना होगा।
– यात्री को यह साबित करना होगा कि वह दूसरी जगह से आया हुआ है।
– यात्रा पाइन्ट टू पाइन्ट ही की जा सकेगी।
– बीच में कहीं भी रूकने की अनुमति नहीं होगी।
– यात्री को अपना भोजन व पानी साथ लेकर ही चलना होगा।
– यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
– तथ्य देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
– व्यक्ति को अपना परिचय पत्र साथ रखना होगा और यात्रा का डिक्लेरेशन देना होगा।

Next Post

कोरोना: पहली बार एक दिन में 221 संक्रमित,भारत तीसरे चरण से अभी दूर

नई दिल्ली। देश में पहली बार शनिवार को एक ही दिन में 30 फीसदी से ज्यादा यानी 221 कोरोना संक्रमित बढ़ गए। शुक्रवार तक 724 मरीज थे, जो 24 घंटे में बढ़कर 1000 के पार हो गए। इससे पहले, 21 मार्च को एक ही दिन में तुलनात्मक 40 फीसदी यानी […]

You May Like