फिर मिला गुलदार के शावक का शव,वन विभाग के छूटे पसीने

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखण्ड में मृत गुलदारों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे वन विभाग के पसीने छूट रहे है। अब तक पांच गुलदार मृत पाए गए थे। जिनके कारणों का पता वन विभाग के लिए पहले से ही चुनौती बना हुआ था उसके बाद सोमवार सुबह फिर मसूरी में वॉइस गर्ल्स स्कूल के पास गुलदार के एक शावक का शव मिला। शावक के शव को देखकर वन विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
शावक का शव मिलने से वन विभाग इसलिए हैरान है क्योंकि पिछले करीब एक हफ्ते के अंदर तीन गुलदार और दो शावक की मौत हो चुकी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले की सीमा पर स्थित लालढांग क्षेत्र के जंगल में तीन गुलदार मृत मिले थे। वहीं दो दिन पहले मसूरी व उसके पास दो शावकों के शव मिले थे।

Next Post

अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे, बदलाव को राष्‍ट्रपति की मंजूरी

नई दिल्‍ली। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश की। इसके अनुसार, जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। गृहमंत्री ने कहा, ‘ संविधान के अनुच्छेद 370(3) के अंतर्गत जिस […]

You May Like