पूर्व सांसद युगपुरुष स्व  त्रेपन सिंह नेगी की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Pahado Ki Goonj

टिहरी देहरादून , चंदशेखर पैन्यूली अविभाजित उत्तर प्रदेश में तीन बार1967तक विधायक रहे टिहरी लोकसभा से 1977 ,1980 में2 बार सांसद रहे ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युगपुरुष  स्व त्रेपन सिंह नेगी  की 24 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को उनके गॉव दल्ला पट्टी आरगढ़ घनसाली विधानसभा में उनको श्रदांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम उनके छोटे पौत्र अरुणोदय सिह नेगी के  सौजन्य से

आयोजित हुआ। जनप्रिय नेता स्व त्रेपन सिह नेगी जी के छोटे पौत्र अरुणोदय सिह नेगी जी को  सफल आयोजन के लिए  पहाड़ों की गूंज परिवार बधाई देता है। कार्यक्रम के सूत्रधार रहे अरुण जिन्होंने इस कार्यक्रम में तीन पीढ़ियों के नेताओं को सम्मिलित करवाया,युवा नेता अरुणोदय की राजनीतिक पकड़ और जमीनी पकड़ का भी उन्होंने आज अपने स्व दादाजी की पुण्यतिथि पर अहसास करवाया।जनता के प्रियनेता रहे,स्व त्रेपन सिंह नेगी जी के सुपुत्र  शेखर नेगी ,स्व नेगी जी की पुत्रवधू सरिता नेगी ,उनके सभी दामाद,सभी पुत्रियों सहित,उनके ज्येष्ट पौत्र रिपुदमन नेगी ,उनकी सुपौत्री मेनका ,उनके नाती पूर्व सैनिक सम्बीर चन्द रमोला  सहित उनके सभी भाई बन्धुओं, भतीजों, पारिवारिक जनों,दल्ला के सभी सम्मानित नागरिकों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बहुत बहुत साधुवाद। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,पूर्व विधायक भीमलाल आर्य,कार्यक्रम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी जी ने स्व त्रेपन सिंह  की ईमानदारी,उनके सँघर्षो, उनसे जुड़े तमाम संस्मरणों को याद किया।इस अवसर पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने एक वर्ष के भीतर स्व त्रेपन सिह नेगी के नाम से उनके गॉव दल्ला में उनके स्मारक को बनवाने की घोषणा की,दल्ला गॉव के सुंदर सिह गुसाईं  ने स्मारक के लिए अपनी जमीन देने का ऐलान भी किया।श्रदांजलि कार्यक्रम की शुरुआत स्व त्रेपन सिंह नेगी  के चित्र पर पुष्प अर्पित करके और दीप जलाकर हुई,साथ ही आयोजक परिवार और आयोजक ग्रामवासियों और आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ देकर,ढोल नगाड़ों की ताल से स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्व त्रेपन सिह नेगी जी पर उनके पौत्र एवं कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार अरुणोदय सिंह नेगी जी द्वारा लिखी गयी स्मारिका गढ़पुत्र का भी विमोचन किया गया।इस अवसर पर प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ,केदारनाथ विधायक मनोज रावत,प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला,पूर्व प्रमुख विजयलक्ष्मी थलवाल,भिलंगना के पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला,पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट,आनन्द बिष्ट,प्रमुख भिलंगना वसुमति घणाता,पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह,चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार,कांग्रेस देवप्रयाग जिला अध्यक्ष युवा नेता हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार,डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत सुरीरा,शान्ति प्रसाद भट्ट, पुरुषोत्तम थलवाल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश रतूड़ी,जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल, कांग्रेस नेता एवं प्रतापनगर के बीडीसी सदस्य राकेश राणा,युवा नेता विजयपाल रावत,पूर्व एमएलसी पृथ्वी पाल सिंह,कनक धनाई,आनन्द व्यास,सन्तोष पैन्यूली, युवा कांग्रेस के नेता आशीष बडोनी,डॉ नरेन्द्र डंगवाल,बच्चन सिह रावत,नरेन्द्रनगर के पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र कण्डारी,रायपुर के पूर्व प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा,जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगतम्बा रतूड़ी,,संजय किशोर,लक्ष्मी जोशी,अब्बल रावत,आरवी सिंह, बब्बन सती,लिखवार गॉव प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली,दल्ला प्रधान चम्पा देवी,दल्ला क्षेत्र पंचायत सदस्य गीतादेवी,शीशपाल गुसाईं,लम्बगॉव के सभासद सौरभ रावत,पूरब पँवार,राजपाल मियां, दल्ला गॉव के नितेश नेगी,सुभाष नेगी,विनोद रतूड़ी,जगतराम रतूड़ी,मूर्तिराम रतूड़ी,भोलाराम रतूड़ी,पारेश्वर रतूड़ी सहित तमाम गणमान्य नागरिक दल्ला आरगढ़ के सम्मानित जनप्रतिनिधि,सम्मानित नागरिक,मौजूद रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन कर्मचारी नेता चन्द्रवीर सिंह नेगी जी ने किया।
पुण्यतिथि पर श्रदेय नेगी जी को एवं विनम्र श्रदांजलि।
त्रेपन सिंह नेगी अमर रहे।

Next Post

चालक ने अपने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले, प्रशासन के फैसले से था नाराज

देहरादून। आउटर में 31 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन मामले में चालकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रशासन के फैसले से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। वहीं उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। बता दें कि शनिवार को […]

You May Like