हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि ससुर अपनी बहू पर गलत नजरें गड़ाए हुए था पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के मुताबिक भीमगोड़ा निवासी युवक ने शिकायत देकर बताया कि 25 अगस्त को जब वह घर से बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी अकेली थी। आरोप है कि अकेली बहु को देखकर ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। बहू ने शोर मचाया और वह कमरे से चले गई। पति के आने पर उसने आपबीती बताई। जिसके बाद पति ने मामले की शिकायत खड़खड़ी चैकी में की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद युवक को नहीं मिल सकी। इसके बाद युवक ने कोर्ट की शरण ली। बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। पिता ने पुत्र को बेदखल भी किया हुआ है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।
व्यापारियों का धरना जारी, किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
Wed Oct 16 , 2019
देहरादून। एमडीडीए द्वारा दुकानों के ध्वस्तिकरण के संबध में दिये गये नोटिसों के विरोध में तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारी और दुकानदारों ने आज शासनकृप्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता जगदीश चैहान ने कहा कि एमडीडीए द्वारा सालों […]

You May Like
-
हिन्दू धर्म से विवाह के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव
Pahado Ki Goonj September 20, 2018