मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर पुत्र गणेश विद्यार्थियों से की बात

Pahado Ki Goonj
  • पिथौरागढ़ ,पहाडोंकीगूँज

अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ़ स्थित वन विश्राम गृह में जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों ए एनसीसी कैडेट्स के छात्र- छात्राओं से वार्ता की।

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। वार्ता के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे तथा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये राज्य सरकार के बेहतर प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों से संबंधित समस्याएं भी बतायी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सच है कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी सुविधाओं को लेकर कुछ सुधार किए जाने की आवश्यकता है। किंतु यदि छात्र-छात्राओं में आगे बढ़ने का हौसला हो तो वे विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति पहले जैसे नहीं है। पहले सड़के तक नहीं थी।अब सड़क मार्ग बन गये हैं। दूरसंचार व अन्य सुविधाएं भी विकसित हो गई हैं ।आज हम अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में हम देश की आजादी की शताब्दी मनाएंगे। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं कि हमारा देश वर्ष 2047 में विश्व का नंबर वन देश बने। इस लक्ष्य को पूरा करने में छात्र-छात्राएं अपना बेहतर योगदान दें। खेल, विज्ञान आदि हर क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य है। अपना पूरा ध्यान शिक्षा ग्रहण करने पर दें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।

आगेपढें

दर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी शामिल

देहरादून 12 नवंबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्टी की सदस्यता ली । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर सबका स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे । पार्टी में शामिल होने वालों में यूपी के दो-दो पूर्व सीएम स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव व स्वर्गीय श्री नरेश यादव के पारिवारिक सदस्यों के नाम भी शामिल हैं ।

प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते
हुए कहा कि सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग है, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भाजपा को उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने कहा आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी आप सभी लोगों की विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश की योजनाओं को बनाने में सभी के सकारात्मक सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।

श्री भट्ट ने राज्य निर्माण में सरकारी कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमारा प्रयास प्रदेश को हड़ताली प्रदेश की छवि से बाहर निकालकर 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ना । इस मौके पर शामिल हुए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट जी की प्रेरणा व पार्टी की राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर हम सब ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी द्वारा जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमें सौंपी जाएगी उसे वह प्राणप्रण से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय राम नरेश यादव के दामाद एवं सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता रहे ई0 एन के यादव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह की बहू श्रीमती अर्पणा यादव के चाचा ज़िला संख्या अधिकारी पद से सेवा निवृत हुए एमएस बिष्ट , श्री रमेश चंद रमोला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियर हरीश चंद्र नौटियाल, एम एस बिष्ट, डॉ आर सी डिमरी, इंजीनियर कमल सिंह रावत, इंजीनियर राजे सिंह चौधरी, ई0 आर सी उनियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, ई0 के एल भट्ट, ई0 एस सी शर्मा, ई0 कृष्ण अवतार, ई0 बी एस बिष्ट, सोहन पाल सिंह परमार,  वी एस नेगी,  राकेश थपलियाल,  मंगलेश व्यास, समेत अनेक वरिष्ठ कर्मचारी शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता श्री वीरेंद्र बिष्ट, श्रीमती मधु भट्ट, सह मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, श्री संजीव वर्मा, दिनेश सती, एन एस गुसाँई आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

भाजपा मीडिया टीम ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

देहरादून 12 नवंबर। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों की टीम ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नई मीडिया टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को संगठन के माध्यम से सरकार के कल्याणकारी कार्यो की जानकारी व लाभ को अंत्योदय स्तर तक जनता तक पहुंचाने को कहा।

मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात में सीएम ने पार्टी मीडिया विभाग के उनकी अब तक किये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी कार्यो को जानकारी धरातल पर ले जाने और सरकार की छवि बनाने में पार्टी संगठन और उसमे विशेषकर मीडिया टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। विगत विधानसभा चुनावों से पूर्व व चुनावों के उपरांत बखूबी अहसास भी किया गया। उन्होंने मीडिया टीम का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश की विकास योजनाओं व समसामयिक घटनाओं को लेकर पार्टी का पक्ष मीडिया व सार्वजनिक तौर पर रखने के लिए सभी को निरंतर अध्ययन और आसपास घटित गठनाक्रमों को लेकर हमेशा अलर्ट मोड पर रहना होगा ।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी
 मनवीर सिंह चौहान के साथ प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी, श्री खजान दास, श्री वीरेंद्र बिष्ट, श्री विनोद सुयाल, श्री विपिन कैंथोला, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, कमलेश उनियल , राजीव तलवार, सत्यवीर चौहान मौजूद रहे ।

आगेपढें

बंगाल के मुख्यमंत्री के मंत्रियों का बयान पूरे देश का अपमान: राकेश राणा

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि बंगाल की मुख्यमंत्री और उनके मंत्री भारतीय मानकों के अपमान करने में सबसे आगे रहते हैं। महामहिम राष्ट्रपति का अपमान जनजाति समाज का अपमान है। उन्होंने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का घोरअपमान किया है। श्री राकेश राणा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का यह विकृत रूप है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ममता बनर्जी और उनके मंत्री है। उन्होंने अखिल गिरि के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि जिस सरकार का मंत्री यह कहे कि हम शक्ल सूरत की परवाह नहीं करते लेकिन आपका राष्ट्रपति कैसा दिखता है यह बयान नितांत दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है। भाजपा नेता राकेश राणा ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं, राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन नहीं दिया और अब इस तरह मंत्रियों के भाषण का शर्मनाक स्तर इस बात का प्रतीक है कि उन्हें न तो जनजाति समाज से कुछ लेना देना है और न ही भारत के सर्वोच्च पद पर पदासीन महामहिम राष्ट्रपति से। राकेश राणा इस बयान की तीव्र भर्त्सना करते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की ।

 

Next Post

उखकांग्रेसअध्यक्ष करन महारा का पांचवें धाम मुखेम के मुखमाल गॉव में हुआ जोरदार स्वागत

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,Uk कांग्रेसअध्यक्ष करन महारा पांचवें धाम सेम मुखेम के  कार्यक्रम में पहुंचने पर उनके साथ साथ सभी  कांग्रेस नेताओं का  नरेन्द्र नगर आगरा खाल ,नागणी चम्बा लंबगांव  में कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत  किया । पांचवें धाम के दर्शन कर  जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा के स्वर्गलोक वासी पिता […]

You May Like