HTML tutorial

मलेशियन ओपन के पहले दौर से सायना और सिंधु बाहर

Pahado Ki Goonj

सिंधु को चीन की चेन यूफेई ने हराया। सायना को जापान की अकाने यामाकुची से मुंह की खानी पड़ी। भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल मलेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। हाल ही में रियो ओलम्पिक-2016 की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में मात देने वाली सिंधु का चेन से मुकाबला काफी कड़ा रहा। चेन ने सिंधु को तीन गेम के मैच में 18-21, 21-19, 21-17 से मात दी।

सायना और यामाकुची के बीच भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला। सायना ने पहला गेम जीता, लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने बाकी दो गेम जीत सायना को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जापानी खिलाड़ी ने सायना को 19-21, 21-13, 21-15 से मात दी।

Next Post

कश्मीर में पाकिस्तानी टीम की जर्सी पहनकर, पाक का राष्ट्रगान गाने वाले युवकों पर कार्रवाई

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा, “इन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।” इन बारह युवकों को बुधवार रात उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले से हिरासत में लिया गया। वीडियो में वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोशाक पहने देश का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। […]

You May Like