HTML tutorial

बड़कोट :- जय हो ग्रुप के द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में करन कुमार प्रथम । ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट:-  जय हो ग्रुप के द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में करण कुमार प्रथम ।।                   बड़कोट।  (मदन पैन्यूली) सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने आज से बड़कोट में बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। ग्रुप ने राजकीय आदर्श विद्यालय बड़कोट में बच्चों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। विजयी प्रतिभागियों को यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने पुरस्कार वितरित किया। इस प्रतियोगिता में करन कुमार प्रथम, साधना द्वितीय, अशिंका राज तृतीय और करीना चतुर्थ स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक रावत ने कहा कि सामाजिक चेतना को जागृत किया जाना जरूरी है। अपने हकों के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। नगर पालिका में जय हो ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकारों के मुद्दों पर कार्य किया जाना सरराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरीब, असाहय, निर्बल वर्ग की मदद के लिए जय हो ग्रुप मील का पत्थर साबित होना चाहिए। यमुनोत्री विधायक ने राजकीय आर्दश विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं भवन के लिए प्रस्ताव के आधार पर कार्य किये जाने का भरोसा दिया। इधर जय हो ग्रुप के सदस्यों ने नगर पालिका में विगत छः माह से आधार कार्ड न बनने पर नाराजगी व्यक्त की और यमुनोत्री विधायक रावत से आधार कार्ड के बन्द पड़े कार्य को शुरू करवाने की मांग की जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर आधार कार्ड जल्द बनाये जाने के कार्य का भरोसा दिया। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि जय हो ग्रुप स्ववित्त पोषित है इसमें सदस्यों द्वारा ही चंदा इकट्ठा कर समाज के असाहय लोगों की मदद की जाती है, जबकि किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था से कोई आर्थिक मदद नहीं ली जाती, गरीब लोगों की मदद के अलावा ग्रुप बच्चों के बीच प्रतिभा खोजने पर काम कर रहा है । इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रकाश असवाल , प्रधानाध्यापक सरिता, विशालमणी नौटियाल, पुनिता राणा, प्रवीणा पुरी, सुनील थपलियाल, मोहित अग्रवाल, द्वारीका प्रसाद, जय प्रकाश बहुगुणा, नितिन चौहान, सुरेश सैनी,  अनिल रावत, सोबन असवाल, शान्ति टम्टा, रविन्द्र रावत, मनमोहन चौहान, दशरथ चौहान, मनोज रावत सहित दर्जनों स्कूल के छात्र छात्राओं मौजूद रहे ।

Next Post

सभी मुख्य समाचार पढ़िये

बोलेरो कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल ऋषिकेश लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी के पास एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को […]

You May Like