भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने बीसीसीआई के दिल्ली कार्यालय को बंद करने के प्रशासकों की समिति के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने यह कदम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गठित प्रशासक समिति (सीओए) द्वारा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व सचिव के स्टाफ को हटाए जाने के बाद उठाया है.
सीओए ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई के दिल्ली कार्यालय को बंद करने का फैसला किया था जिसे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के निर्देश पर खोला गया था. चूंकि निशांत को ठाकुर ने नियुक्त किया था, इसलिए उनका जाना भी तय माना जा रहा था.
निशांत ने 18 महीने तक बीसीसीआई में काम किया.
अपने इस्तीफे पर निशांत ने कहा कि उनसे दिल्ली छोड़कर मुंबई जाने को कहा गया था और इसी कारण उन्होंने पद छोड़ दिया. निशांत ने कहा, “पारिवारिक कारणों से मैं मुंबई नहीं जा सकता.”