स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी ऐंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस में उप निदेशक वांग यिरेन ने बताया कि समुद्री गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और समुद्रीय परियोजनाओं को स्थायी ऊर्जा उपलब्ध करवाने की खातिर आगामी पांच वर्षों में चीन तैरते परमाणु प्लेटफॉर्म के विकास को प्राथमिकता देगा.
वांग ने साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी दैनिक को बताया कि चीनी अधिकारी संबद्ध मूलभूत तकनीकों और समुद्रीय परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के मानकीकरण पर पहले ही शोध कर चुके हैं.
सरकारी पीपल्स डेली ऑनलाइन की आज की खबर के मुताबिक यह देश की पंचवर्षीय आर्थिक विकास योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
बीते जुलाई में इसके आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर प्रकाशित एक लेख में चीन नेशनल न्यूक्लियर कॉपरेरेशन के हवाले से बताया गया था कि भविष्य में चीन 20 तैरते परमाणु ऊर्जा स्टेशन विकसित कर सकता है जो दक्षिण चीन सागर के द्वीपों पर ऊर्जा और जल आपूर्ति में उल्लेखनीय इजाफा करेंगे.