HTML tutorial

जिलाधिकारी सोनिका ने ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध प्राप्त दावे आपत्तियों को सुना

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 21 अगस्त 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध प्राप्त दावे आपत्तियों को सुना। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कालसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दोऊ-खेरवा, सहसपुर अन्तर्गत छरबा, रायपुर अन्तर्गत ग्राम रैनीवाला-खैरीमानसिंह, शेरागांव-कैरवान करनपुर, सौड़ा के मजरा बनगांव, विकासखण्ड चकराता के राजस्व ग्राम मैपावटा के ग्रामवासी से ग्रामों की परिसीमन से सम्बन्धी आपत्तियों के सम्बन्ध में दोनो पक्षों को सुना।
इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र की समस्या स भीे जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्ब्न्धित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर अपर्णा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी कालसी, सहसपुर, चकराता सहित सम्बन्धित ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

 

*महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई*

*चोरी छिपे महिला की फोटो वीडियो बनाने वाले को मिले सजा, बिना अनुमति किसी की भी फोटो वीडियो बनाना अपराध*

*रेलवे पुलिस मामले में करे गम्भीरता से जांच, एसपी रेलवे हरिद्वार सरिता डोभाल को दिए निर्देश*

देहरादून से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और उसका फोटो वीडियो खींचने के मामले में उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है, उन्होंने रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार, सरिता डोभाल से फोन पर वार्ता के क्रम में घटना में कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

उन्होंने कहा की बिना अनुमति किसी की भी फोटो वीडियो बनाना अपराध है और चोरी छिपे महिला की फोटो वीडियो बनाने वाले युवक को मिले सजा मिलनी चाहिए, साथ ही इस बात की गम्भीरता से जांच की जानी चाहिए कि वीडियो बनाने वाले युवक का इस के पीछे क्या मसकद क्या उद्देश्य था। उन्होंने इसकी जांच रिपोर्ट से आयोग की भी अवगत कराने के निर्देश दिये है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार सरिता डोभाल को निर्देश देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। यह बहुत ही निन्दनीय है ऐसे आरोपियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि अन्य कोई भी इस प्रकार के अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे। जहाँ आज सरकारे महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बना रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है वहीं कुछ अराजक तत्व इस तरह के निंदनीय कार्य कर रहे हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा है की यदि कोई भी कहीं भी है इस तरह के निंदनीय कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने के लिए आगे आये तथा सहयोग करें क्योंकि समाज की रीढ़ का हिस्सा महिलांए भी है और आयोग किसी भी प्रकार की घटनाओं में महिलाओं की सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ा है।

 

Next Post

एचडीएफसी का अधिकारी बनकर एक करोड की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

एचडीएफसी का अधिकारी बनकर एक करोड की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार देहरादून। एसटीएफ ने एचडीएफसी का सिक्योरिटी अधिकारी बनकर एक करोड की ठगी करने वाले दो लोगोें को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते […]

You May Like