लिखवार गाँव टिहरी गढ़वाल, पहाड़ों की गूंज की विशेष रिपोर्ट
व्यक्ति की उम्र गलत बताया जारहा है। गूगल पर उम्र की जानकारी देने वाले (एज कलकुलेटर) उम्र की गणना करने वाले एप ने गलत जानकारी मिलने से भय का बाताबरण परिवार में होना स्वाभाविक है।बात इतनी ही नहीं करोड़ों करोड़ ज्योतिष शास्त्र एव अंक शास्त्र के प्रति आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह एप अभिशाप साबित होरहा है। मेरी जन्मतिथि 16 जून शनिवार1951 है मेरी उम्र 69 वर्ष 4 माह 20 दिन एप ने बताया । जो कल 20 अक्टूबर को पूर्ण होगई।
मेरा घबराने में कोई कमी नहीं रही है ।क्यों कि मृत्यु से सबको भय होता है तब से मेरा मन ठीक नहीं है एप ने मनोबल तोड़ा है दिमाग के दो भाग जैसे होगये हैं।जिसकी भरपाई होना संभव नहीं होगी।मेरा मानना है कि सरकार को यह एप बन्द कर देना चाहिए। ।यह मेरे को मालूम है कि मेरी तो अपने सिंचित कर्मो से इच्छा मृत्यु होनी है।यह भी मैं जनता हूँ कि मेरा मन किसी को कष्ट नहीं देना चाहता। जाने क्यों
मुझे कष्ट देने वाले केलिए मै फिर भी भला ही सोचता हूँ।यह भी मैंने देखा है मेरे को उलझाने वाले को भी मै बचाने का प्रयास भगवान से प्रार्थना करते हुए करता हूँ ।पर हमारे पास झूट बोलने, बुलवाने वाले अपने झूठ कहने के 6 महीने से पहले दुनिया छोड़कर चले गए।
मैंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी पैन्यूली उनको हम सावित्री स्वरूप मुझे अपनी23 बार मौत से घर लाने के लिए देखता हैं ।कहा मेरी बड़ी सन्तान श्रीमती पमिता उनियाल भी अपनी मां के पास बैठी थी ।मैने अपनी उम्र का ज़िक्र किया कि आज मेरा शरीर को आत्मा छोड़ देगी।तो उन्होंने भी गूगल कल कुलेटर एप की देने वाली जनकारी से घबराई रही है।जनहित में इसको बन्द करदेने की आवश्यकता है। जीतमणि पैन्यूली सम्पादक