ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में उपचार के लिए विभिन्न मदों में की गई वृद्धि के खिलाफ राइट टू हेल्थ अभियान के सदस्य प्रवीण सिंह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं।
एम्स में जांच वह अन्य मदों में 2 से 3 गुना वृद्धि कर दी गई है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। राइट टू हेल्थ अभियान के सदस्यों ने एम्स के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।
अभियान के सदस्य प्रवीण सिंह ने काली कमली संस्कृत विद्यालय के समीप आमरण अनशन शुरू किया है। इस अनिश्चितकालीन अनशन को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठनों का समर्थन देना शुरू हो गया है।