HTML tutorial

उत्तरकाशी सुदूरवर्ती मोरी के फिताड़ी,लिवाड़ी, कासला आजादी के पहले बार पहुंचे जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान बने क्षेत्र के लिये मिशाल।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी सुदूरवर्ती मोरी के फिताड़ी,लिवाड़ी, कासला आजादी के पहले बार पहुंचे जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान बने क्षेत्र के लिये मिशाल।

मदन पैन्यूली उत्तरकाशी मोरी-/– जिलाधिकारी श्री आशिष चौहान आजादी के पहली बार पहुंचने वाले एक क्षेत्र  के लिये मिशाल बने,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व अन्य सभी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का भब्य स्वागत किया गया, जिलाधिकारी के आने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आम आदमियों ने जिलाधिकारी का आभार जताया मुख्य रूप से क्षेत्र में जिलाधिकारी के सामने ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं व आवश्यकता वाले सड़क,बिजली,स्वास्थ्य,पेयजल की समस्याये सामनी आई और महिलाओं ने आये दिन नशे की #लत सेवन करने वालों पर नसियत करने की मांग की आये दिन युवा पीढ़ी नशे की जद में आ रहे है जो एक निदनीय अपराध है।दुःखद बात जिलाधिकारी ने तब खेद जताया #जब95व74 वर्षीय बेयोवृद सामने आये कई अन्य लोगों की अभी तक सरकारी की कल्याण कारी महत्वपूर्ण योजनाओं वृद्धा व किसान पैंसन से वंचित है। जिलाधिकारी ने हर एक समस्याओं को गहनता से संज्ञान लिया,व जरूरत मन्द निर्धन लोगों को कम्बल व सवाटरे दी यहां तक बच्चों के प्रति भी जिलाधिकारी ने अपना प्यार व स्नेह दिखा बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें अपना प्यार जताया।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व लापरवाही करने वाले शिक्षकों के प्रति रोष जताया।

ये तो निश्चित है कि क्षेत्र में जिलाधिकारी के जाने से जिस भी विभाग के लापरवाही सामने आ गयी तो खैर नही क्योंकि तमाम समस्याओं और कठिन व जटिल समस्याओं का बाना बनकर अपना पाला आसानी से बच जाते थे परन्तु वे लोग अब कोई दूसरा विकल्प नही ढूंढ पायेंगे।

रात्री विश्राम जिलाधिकारी का एडवोकेट व सामाजिक कार्यकर्ता श्री बलवीर सिंह राणा फिताड़ी के घर रुकना हुवा साथ मे उपजिलाधिकारी श्री पूर्ण सिंह राणा,अधिशासी अभियंता PNBJSY, PWD, आपदा प्रबंध के श्री सार्दुल गुसाईं ,

विधुत विभाग,फोरेस्ट,स्वास्थ्य,कृषि,खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी,थानाध्यक्ष मोरी।

साथ मे तमाम जनप्रतिनिधिगण श्री बलवीर राणा,श्री हाकम सिंह राणा,श्री सुरेन्द्र सिंह”देवजानी”श्री कृपाल सिंह राणा,श्री दुर्गेश्वर लाल,श्री प्रहलाद रावत,श्री जगमोहन राणा,श्री जयमोहन सिंह राणा,श्री रोजी सिंह  सौन्दाण,श्री शिव सिंह राणा,श्री महावीर सिंह राणा,श्री जगदीश रांगड़, श्री देशराज सौन्दाण,मोउंटरिंग  ट्रैकर श्री प्रवीन रांगड़ आदि गणमान्य लोग साथ उपस्थित रहे। आभार

Next Post

टाउन हॉल होली स्टेप मॉन्टेसरी स्कूल के कार्य कर्म

टाउन हॉल होली स्टेप मॉन्टेसरी स्कूल के कार्य कर्म में अथियों का स्वागत करते हुए निदेशक शर्मा मुख्याथिति चीफ़ इंजीनियर योगेन्द्र सिंह का स्वागत  बरिष्ट पत्रकार डॉ मित्रा नंद बडोनी एवं निदेशक शर्मा जीने किया श्री  बरिष्ट पत्रकार एवं कवि सुमारी लाल उनियाल ने श्री कृष्ण के जन्म लेने पर […]

You May Like