HTML tutorial

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा को सेवा का रूप दिया जाने से देश से आने वाले यात्रियों में उत्साह है

Pahado Ki Goonj

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा को सेवा का रूप दिया जाने से देश से आने वाले यात्रियों में उत्साह है ।

गत वर्ष जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिलेके 

में सेवा देने के पहुंचने पर जनता जनार्दन के बीच मे अच्छा सन्देश गया ।

साथ ही पिछले सावन में मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिंह पूरे एक माह वहाँ रहने वाले पहले मंदिर के मुख्यकार्याधिकारी हैंउनके द्वारा एवं जिला प्रशासन ने 20 अक्टूबर2017 के बाद केदारनाथ के पैदल निर्माण कार्य के निरीक्षण करने कई बार गये यह सब खबरें सोशल

मीडिया पर देश विदेश में बैठे श्रद्धालुओं ने समय समय अबलोकन कर इनकी इच्छा शक्ति को दृष्टि गत रखते हुए केदारनाथ यात्रा का मन बनाया जिस के परिणाम सबसे उत्साह जनक हैं उनके द्वारा सही कोशिश यात्रा को सुगम बनाने के लिये की जारही है दूसरी ओर

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने नर्वदेश्वर जमलोकी को कार्याधिकारी बना कर अच्छा कार्य किया जिनके बनते ही चार धाम में सबसे सुगमता से

श्री बद्रीनाथ की यात्रा में भीड़ उमड़ती थीं 18 कि मि की पद यात्रा पर 4लाख से ज्यादा यात्रियों द्वारा कठिन यात्रा कर अब तक का सब रिकार्ड को लांघ गया यह अच्छा बन्दोबस्त का असर है

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने 26 अप्रैल की यात्रा संबंधित बैठक में अपने मन की बात यात्रा में यात्रियों को सुभिधा देने के लिये अधिकारियों को सरल स्वभाव से काम करने का अपना विजन से अबगत कारकर हिदायतें देदी थी जिसके परिणाम सामने दिखाई दे रहें हैं पहले मंदिर दूसरे प्रशासन के सामंजस्य स्थापित करने से यह यात्रा देश वासियों के लिये लाभदायक सिद्ध होरही है।प्रदेश एवं देश के लिये अच्छे कार्य करने की नसियत केदारनाथ धाम से बाहर जारही है।जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ मंदिर समिति परिवार एवं जिला प्रशासन को सुचारू व्यबस्था संचालन कराने के लिये सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Next Post

 आज 30और कल 31 अप्रैल को भारत मे ईमानदार ग्राहकों के लिये पेन पर रस्सी बांदने व हजारों करोड़ रुपये भगवान भरोसे ऋण देने वाले उत्तराखंड युन्नाईटेड फोरम आफ बैंक इम्पलाइज की बेतन बढोतरी के लिये हड़ताल रहेगी

 आज और कल भारत मे ईमानदार ग्राहकों के लिये पेन पर रस्सी बांदने व हजारों करोड़ रुपये भगवान भरोसे ऋण देने वाले उत्तराखंड युन्नाईटेड फोरम आफ बैंक इम्पलाइज की बेतन बढोतरी के लिये हड़ताल रहेगी। 30 अप्रैल को देहरादून गांधी पार्क पर अपना प्रदर्शन करते हुए फोरम के सदस्य गण […]

You May Like