शिक्षा विद कर्मयोगी युग पुरूष श्रीमती एवं श्री विद्यादत रतुड़ी जी ने जीतमणि पैन्यूली एवं सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने हृदय की गहराई से आशा व्यक्त की है कि जिनकी जनसेवा करने की भावना को साधना बनाने की इच्छा शक्ति होती है ।इच्छा को साधना बनाते हैं वह जनता की सेवा करते हैं।करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जबाब पूछने वाला विपक्ष नहोंने के चलते इतने गलत कार्यों की गिनती पक्ष बिपक्ष का समाचार में दिखाया जाता है जनता की योजनाओं की देख रेख करने वाले लोगों को संगठित हो कर प्रदेश ,देश की सच्चाई से सफल सेवा करने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि दल अपने उद्देश्य में सफल होता रहे।दल उनके दिर्घायु की कामना करता है।
नियामक आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में विद्युत की दरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे कम
Thu Mar 22 , 2018
उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में विद्युत की दरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे कम बढ़ोत्तरी की गयी है। बुधवार को नियामक आयोग द्वारा प्रदेश में विद्युत दरों का पुनरीक्षण करते हुए नई दरें स्वीकृत की गयी। ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष […]
