HTML tutorial

युग पुरूष श्रीमती एवं श्री विद्यादत रतुड़ी ने जीतमणि पैन्यूली एवं सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

Pahado Ki Goonj

शिक्षा विद कर्मयोगी युग पुरूष श्रीमती एवं श्री विद्यादत रतुड़ी जी ने जीतमणि पैन्यूली एवं सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने हृदय की गहराई से आशा व्यक्त की है कि जिनकी जनसेवा करने की भावना को साधना बनाने की इच्छा शक्ति होती है ।इच्छा को साधना बनाते हैं वह जनता की सेवा करते हैं।करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जबाब पूछने वाला विपक्ष नहोंने के चलते इतने गलत कार्यों की गिनती पक्ष बिपक्ष का समाचार में दिखाया जाता है जनता की योजनाओं की देख रेख करने वाले लोगों को संगठित हो कर प्रदेश ,देश की सच्चाई से सफल सेवा करने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि दल अपने उद्देश्य में सफल होता रहे।दल उनके दिर्घायु की कामना करता है।

Next Post

नियामक आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में विद्युत की दरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे कम

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा उत्तराखण्ड में विद्युत की दरों में पिछले 5 वर्षों में सबसे कम बढ़ोत्तरी की गयी है। बुधवार को नियामक आयोग द्वारा प्रदेश में विद्युत दरों का पुनरीक्षण करते हुए नई दरें स्वीकृत की गयी। ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष […]

You May Like