यमनोत्री विधायक ने किया नव निर्मित चिराग एलईडी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण ।
उत्तरकाशी :-
जनपद में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास खंड चिन्यालीसौड़ परिसर में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने 10 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित चिराग एलईडी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा ग्रोथ सेंटर में स्वरोजगार के क्षेत्र में महिला स्वंय सहायता समूह के लिए नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने ग्रोथ सेंटर निर्माण एवं इसके अंतर्गत किए जाने वाले क्रियाकलापों की प्रशंसा की। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निकट भविष्य में अन्य योजनाओं के द्वारा भी लाभान्वित किए जाने का भरोसा दिया।
खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंर्तगत चिराग ग्रोथ सेंटर में निर्माण पैकेजिंग एवं विपणन हेतु तीन अलग-अलग केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें ग्रोथ सेंटर के संचालक गौरा देवी ग्राम संगठन मल्ली एवं पैकेजिंग यूनिट का संचालन हिमालय ग्राम संगठन तुल्याड़ा द्वारा किया जाएगा। ग्रोथ सेंटर में एलईडी निर्माण एवं पैकेजिंग का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा उत्पादित किए जाने वाले उत्पाद की पैकेजिंग एवं विपणन का कार्य चिराग ग्रोथ सेंटर द्वारा किया जाएगा। ग्रोथ सेंटर में एलईडी के विभिन्न उपकरण ग्राम मल्ली,बधानगांव,तुल्याड़ा,कुमराडा़ के 12 समूह की 60 महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
इधर खेल विभाग द्वारा राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं जिला पूर्ति विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गणेश डंगवाल के हाथों अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न वितरण तथा पीवीसी राशन कार्ड का वितरण करवाया। युवक/ महिला मंगल दलों द्वारा भी गांव-गांव में सफाई अभियान चलाया गया। उपराड़ी व थली गांव में वृहद रूप से साफ- सफाई अभियान चलाया गया।
चिन्यालीसौड़ कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख वंदना सोनी,परियोजना निदेशक संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, पूनम रमोला,स्वयं सहायता समूह फेडरेशन की अध्यक्ष पुष्पा रावत एवं अन्य स्वयंसेवी महिलाएं उपस्थित रही।