पर्यटकों के लिए खुली विश्व धरोहर फूलों की घाटी
जोशीमठ। विश्व धरोहर फूलों की घाटी बृहस्पतिवार को पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। घाटी के पैदल रास्ते पर दो जगह पर भारी हिमखंड पसरे हैं। पर्यटकों को हिमखंडों के बीच से ही होकर गुजरना होगा। 87.50 वर्ग किमी में फैली फूलों की घाटी हर साल पर्यटकों के लिए एक जून से खोल दी जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।
इस अवधि में यहां देश-विदेश से पर्यटक आकर घाटी की प्राकृतिक सुंदरता और करीब 600 प्रजाति के फूलों का दीदार करते हैं। यहां मुख्य रूप से ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, हेलमेट प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का अनुमान लगाया हैै।। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों तक राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने, बारिश तेज ओलावृष्टि और कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
https://ukpkg.com/49200-2honor-on-hindi-journalism-day-may-30-and-then-announcement-of-silence-until-the-media-gets-a-constitutional-face/ ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 जून तक राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश ओलावृष्टि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है तथा ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई है।
Post Views: 248