HTML tutorial

सचिवालय और विधानसभा में चार मई से से शुरू होगा कामकाज

Pahado Ki Goonj

देहरादून। सचिवालय और विधानसभा सचिवालय में सोमवार चार मई से से कामकाज शुरू होगा। सचिवालय और विधानसभा परिसर में सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। अनुभागों में 33 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
शासन ने सचिवालय और विधानसभा परिसर एवं कार्यस्थलों पर कार्य शुरू कराने को यह गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक सचिवालय के व्यवस्थाधिकारी परिसर में रोजाना दो बार सफाई कराई जाए, सुनिश्चित करेंगे। परिसर में बाथरूम, कॉरीडोर प्रत्येक दिन दो से तीन बार सैनिटाइज किए जाएंगे।
सभी दरवाजों, नौब, हैंडल, सीढ़ियों की रेलिंग को साफ किया जाएगा। कार्यालयों में हैंडवाश, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कैंटीनों, लिफ्ट समेत पूरे परिसर का नियमित सैनिटाइजेशन होगा। कैंटीनों में 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों से कार्य नहीं लिया जाएगा। शारीरिक दूरी का सभी जगह अनुपालन किया जाएगा। सभी कार्मिकों की प्रवेश गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होगी। प्रत्येक अनुभाग में तीन से ज्यादा व्यक्ति न हों यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतिदिन अनु सचिव से लेकर अपर सचिव तक के दो अधिकारी दफ्तर में उपस्थित हो पाएं। लिफ्ट के स्थान पर सीढ़ियों के प्रयोग को तवज्जो देने पर जोर दिया जाएगा। चुइंगम, पान-मसाला का सेवन, इधर-उधर थूकना वर्जित रहेगा।

Next Post

रूद्रपुर में मिला एक और पॉजिटिव केस, कुल मामले हुए 59

देहरादून। राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले हो गए हैं। ऊधमसिंह नगर में अब तक संक्रमण के आठ मामले सामने आ चुके हैं। उक्त पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के […]

You May Like