HTML tutorial

आध्यात्मिक उत्थान मंडल काशी की महिलाओं ने ब्रम्हलीन जगद्गुरु शंकराचार्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया

Pahado Ki Goonj

 

बारनासी,आध्यात्मिक उत्थान मंडल काशी की महिलाओं ने आज सायं 4 बजे केदारघाट स्थित श्रीविद्यमठ में ब्रम्हलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आज 17 सितम्बर 2022 (आश्विन कृष्ण सप्तमी सम्वत 2079 ) को ब्रह्मलीन जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को केदारघाट विद्यामठ में श्रध्दांजलि अर्पित की गई ।
जगद्गुरु भगवान के महान कार्यो का स्मरण करते हुए सब ने अपने भाव व श्रद्धा निवेदित किया।
श्रद्धांजकी सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सावित्री पाडेय जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा जगद्गुरु अब शरीर के रूप में प्रत्यक्ष नही है किंतु उनके ज्ञान का प्रकाश सभी सनातनी लोगो का पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा ।लता जी ने भी शंकरा चार्य जी के कार्यो का स्मरण करते हुए उन्हें सनातन धर्म का ध्वज बताया ।नीलम जी अपने संस्मरण बताए ।सभी बहने भावुक हो गई
सभा मे सावित्री पांडेय,विजया तिवारी,लता पांडेय,नीलम दुबे,प्रेमलता मिश्र,पूनम शुक्ल,उर्मिला शुक्ल,मधु मिश्र,किरण शाही,नीतू राय,सुनीता जायसवाल,प्रेमा तिवारी,माला,माधुरी पांडेय,पुनमजी आदि महिलाएं उपस्थित रही ।

आगे पढ़ेंR

सजंय पाण्डेय प्रेस प्रभारी ने जानकारी दी है कि आज शाम 4 बजे लंका स्थित ग्लोरियस एकेडमी के सभागार में दोपहर 3 बजे विद्यालय परिवार व काशीवासियों के द्वारा ब्रह्मलीन स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जायेगी। उन्होंने ने सभीसे अपील की है कि आप सभी पत्रकार बन्धु सादर  पधारे।

Next Post

महाराज विक्रमादित्य को सभी पाठ्य पुस्तकों में सम्मिलित करें

लघु एवं मझोले कारोबार को आसान बनाने की जरूरत : बंसल नई दिल्ली, 18 सितबर (वार्ता) राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा है कि छोटे एवं मझोले कारोबारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनके लिए कारोबार करना आसान बनाने की सख्त जरूरत है। श्री बंसल ने रविवार […]

You May Like