नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है। उनके लगातार हो रहे दिल्ली दौरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मुलाकात करने वाले हैं। भाजपा जो इन दिनों 2024 की तैयारियों में जुटी है, के मद्देनजर सीएम के इन दौरों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चा है कि अपने इस वर्तमान दौरे में उनकी पार्टी नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार और यूसीसी के बारे में कोई सार्थक चर्चा हो सकती है। क्योंकि 2024 के चुनाव से पूर्व हर हाल में धामी सरकार को यह दोनों काम निपटाने ही है।
राज्य कैबिनेट में खाली पड़े 4 पदों को भरने को लेकर जहां विधायकों में बेचैनी बनी हुई है वही दायित्वों के बंटवारे को लेकर कार्यकर्ता भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। आम चुनाव में अब 8 व 9 माह का ही समय शेष बचा है इसलिए सरकार की कोशिशें है कि इन कामों को जल्द निपटा लिया जाए। यह हो सकता है कि सीएम इस बार कैबिनेट विस्तार पर शीर्ष नेताओं की मोहर लगवा कर लौटे।
मंत्रिमंडल में सिर्फ नए चार चेहरे शामिल किए जाते हैं या फिर कुछ पुराने मंत्रियों को भी इधरकृउधर किया जाता है यह अभी नहीं कहा जा सकता है। जहां तक बात यूसीसी को लागू करने की है सीएम कई बार यह कह चुके हैं कि ड्राफ्ट मिलते ही वह काम शुरू कर देंगे और अब यूसीसी ड्राफ्ट मिलने ही वाला है। उधर राष्ट्रीय लॉ कमीशन ने इस पर खुली बहस की पैरवी की है तथा मुस्लिम नेता व संगठन इसके विरोध में खड़े हैं। ऐसे में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व धामी को क्या दिशा निर्देश देता है या नीति अपनाता है अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
फोटो डी 8
धूमधाम से मनाई जाएगी तुलसी जयंती
देहरादून। श्री नरसिंह कृपा धाम, किद्दूवाला में आयोजित ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, पंजी. की बैठक में तय किया गया कि आगामी 23 अगस्त को संत शिरोमणि तुलसी जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा । इस अवसर पर विद्वत मनीषियों द्वारा तुलसी दास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा, साथ ही एक भव्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि देहरादून की सबसे प्राचीन ब्राह्मण संस्था ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद को सुदृढ़ करने की दिशा में गहन प्रयास किए जाएंगे, डेढ़ माह तक सदस्यों के नवीनीकरण, वार्ड वाइज नवीन सदस्यता की जाएगी , अक्तूबर माह के मध्य में परिषद के चुनाव सम्पन्न कराए जायेंगे । बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एस एन उपाध्याय, संचालन प्रवक्ता डा. वी डी शर्मा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से एस पी पाठक, उमा नरेश तिवारी, आचार्य शशिकांत दूबे, उमा शंकर शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, एस के ओझा, जयकरण मिश्रा, ओ एन त्रिपाठी, महेश शर्मा, जीवन प्रकाश शुक्ल, अविनाश त्रिपाठी, आलोक पांडेय, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
फोटो डी 7
निर्माणाधीन बस अड्डे का किया निरीक्षण
, उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी मुख्य बाजार के जियोग्रिडवाल के पास दो मंजिला बस अड्डा और पार्किंग के निर्माण चल रहा है। इस निर्माण के निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक सुरेश चैहान पहुंचे।
विधायक सुरेश चैहान ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को तेजी से पार्किंग और बस अड्डे का निर्माण करने के निर्देश दिए। विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि गत 8 सितंबर 2022 को उत्तरकाशी मुख्य बाजार स्थित जियोग्रिडवाल के पास 5.32 करोड़ से निर्मित होने वाले बस अड्डा व पार्किंग का निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। लेकिन बीच में कुछ अड़चन आई तो निर्माण शुरू नहीं हुआ। अब निर्माण चल रहा है। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे, 43 टैक्सियां और 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। इस मौके पर विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि गत 8 सितंबर 2022 को उत्तरकाशी मुख्य बाजार स्थित जियोग्रिडवाल के पास 5.32 करोड़ से निर्मित होने वाले बस अड्डा व पार्किंग का निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। लेकिन बीच में कुछ अड़चन आई तो निर्माण शुरू नहीं हुआ। अब निर्माण चल रहा है। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे 43 टैक्सियां और 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।आगे पढ़ें
संदिग्ध हालातों में युवती ने घर में लगाई फांसी
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र संजय नगर खेड़ा में संदिग्ध हालातों में एक युवती ने घर में फांसी लगा ली। सुबह को परिजनों ने उसे रसोई में फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने शोर मचाया। परिजन उसे फांसी से उतार कर जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर आवास विकास चैकी प्रभारी नीमा बोहरा मय पुलिस चिकित्सालय पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में चार भाई व तीन बहिनें हैं। जिनमें 16 वर्षीय मृतका सबसे छोटी है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात परिवार ने एक साथ खाना खाया और कमरों में सोने चले गये। सोमवार की सुबह 6 बजे जब रसोई में गये तो वहां पर उन्होंने राधा को कुंडे में चादर फाडकर बनाये गये फंदे पर लटका देखा।
उसे लटका देख परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चैकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा ने बताया कि शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही र्मौत के वास्तविक समय का पता चल सकेगा। घटना के कारणों का पता लगाया जायेगा। परिजनों ने बताया कि राधा पिछले कुछ दिनों से गुमसुम सी रह रही थी। कई बाद उससे इसका कारण भी पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।आगे पढ़ें
वाहन की टक्कर से डाक कावंरिये की मौत
रुद्रपुर। हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर लौट रहे एक डाक कावंरिये की दोराहा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसे 108 एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया।
कांवडिये की मौत से उसके साथी कांवरियों में शोक व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को बहेड़ी से 22 डाक कांवरियों का एक जत्था पावन गंगा जल लेने हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। बीती रात सभी शिव भक्त पैदल वापिस लौट रहे थे। दोराहा के समीप उन्होंने अपने एक साथी ग्राम सीकरी बहेड़ी निवासी 28 वर्षीय अजय पाल पुत्र नत्थूलाल कों सडक किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेसुध पड़ा देखा। उसे इस हालत में देख साथियों में हडकम्प मच गया।
उन्होंने पुलिस तथा अजय के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर धाायल अजय को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए निकटवर्ती चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें होने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोर से टक्कर मारी है। मृतक के परिजन भी यहां आ पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयों तथा दो बहिनों में सबसे छोटा था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।आगे पढ़ें
चोरी का सामान समेत 4 गिरफ्तार
रुद्रपुर। काशीपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के सामान समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। काशीपुर पुलिस के मुताबिक 29 जुलाई 2023 को कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मंडी शाक्ति नगर थाना काशीपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में दुकान से अज्ञात ने उसका मोबाइल रेड मी नोट 7 चोरी कर लिया। इसके अलावा एजाज नवी पुत्र आले नवी निवासी मोहल्ला खालसा काशीपुर ने भी घर का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरों ने शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के मोबाइल एंव अवैध हथियार कारतूस बरामद किए। चारों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस चारों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों शातिर दिमाग के है।आगे पढ़ें
शिव मंदिर के भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
हल्द्वानी। पॉलीशिट स्थित शिव मंदिर में अखंड रामायण का भंडारे के साथ समापन हो गया। मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल आदि मंदिर पहुंचे और भंडारे में शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय उपाध्याय, भाजपा नेता विक्रम अधिकारी, पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया, भुवन भट्ट, विनोद तिवारी, निर्मल चम्याल, डीएन पांडे, नरेंद्र शाह, संतोष बल्यूटिया, अनीता जोशी, प्रदीप बिष्टड्ढ, मोनू रावत, योगेश पांडे, आन सिंह डसीला, हेम पंत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
ट्रांसपोर्ट संचालक पर हजारों रूपये का माल गायब करने का आरोप
हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने ट्रांसपोर्ट संचालक पर हजारों रूपये का माल गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में साईवेन मेडियेकर नाम से कंपनी संचालित करने वाले संदीप गौड़ ने कहा है कि बीते दिनों आकाश इण्टरप्राईजेज दिल्ली से उसे माल के सात नग भेजे गए। इसमें से 6 नग तो नैनीताल ट्रांसपोर्ट कंपनी से उसे मिल गए। लेकिन एक नग गायब हो गया। नगर में करीब 65 हजार का माल बताया गया है। पीडि़त ने ट्रांसपोर्ट संचालकों पर माल गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो डी 6
नहीं सुधरा ड्रेनेज सिस्टम , तिकोनिया चैराहे पर जलभराव
हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन की ओर से वार्डांे में इन दिनों फॉगिंग के साथ ही सफाई व झाड़ी-घास कटान का काम चल रहा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को भी सुधारा गया है लेकिन तिकोनिया क्षेत्र में सोमवार को हुए जलभराव ने निगम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। आलम यह रहा कि नैनीताल रोड से बहकर आ रहा पानी चैराहे पर जमा हो गया। इससे वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मुख्य व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त न होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाता है, चूंकि अक्सर इन्हीं मार्गांे से जलभराव के बीच से अधिकारी व नेता भी आवाजाही करते हैं।
टेड़ीपुलिया से तिकोनिया तक के हाइवे वाले प्रतिष्ठान व दुकानदारों ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है। नगर निगम व जिला प्रशासन की अनदेखी से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं, कभी कभार अभियान चलने पर चालान आदि होता है तो उसके भुगत लिया जाता है लेकिन ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाने के लिए ऐसे कब्जे या अतिक्रमण लगातार नहीं हटाये जा रहे हैं। इधर टेड़ीपुलिया पर पिछले दिनों दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाकर नाले का चैड़ीकरण किया जा रहा है, इसके तैयार होने के बाद काफी हद तक नैनीताल रोड में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।आगे पढ़ें
फोटो डी 1
हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव को कूडे़दान के पास फंेका
देहरादून। महिला की हत्या कर शव को कूडादान के पास फेंक दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या से पूर्व महिला के साथ दुराचार की भी आशंका बतायी जा रही है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः डालनवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हाथीबडकला क्षेत्र में सुलभ शौचालय के सामने कूडेदान के पास एक महिला का अस्त व्यस्त अवस्था में शव पडा हुआ है। शव की सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं शक के आधार पर सुलभ शौचालय में काम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस की जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका विक्षिप्त थी तथा क्षेत्र में भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। पुलिस के अनुसार मृतका के सिर पर किसी चीज से वार कर उसकी हत्या की गयी है तथा उसके साथ दुराचार की आशंका को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार सोमवार प्रातः जब क्षेत्र के लोग घुमने के लिए निकले तो उन्होंने कूडेदान के पास महिला का शव पडा देखा जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थोडी देर में वहां पर लोगों की भीड जमा हो गयी। भीड ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतका के सिर व शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे। पुलिस के अनुसार मृत्यु का कारण सिर पर चोट लगना हो सकता है। वीवीआईपी रोड पर महिला से दुराचार कर उसकी हत्या किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हिरासत में लिए गये युवक से सख्ती से पूछताछ की है। सूत्रों की माने तो युवक ने हत्या किये जाने की बात को कबूल लिया है। लेकिन देर सांय तक डालनवाला कोतवाली पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। डालनवाला कोतवाल राजेश शाह ने सम्पर्क करने पर बताया कि मृतका की उम्र 30 से 35 साल के बीच की है तथा वह क्षेत्र में घुमती रहती थी। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों व दुराचार के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगे पढ़ें
स्कूटी को बाइक चालक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
देहरादून। गांधी पार्क के निकट बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार एक महिला की मृत्यु हो गई, वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
शिकायतकर्ता पिन्टू धरा निवासी डान्डीपुर मोहल्ला खुड़बुड़ा ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत खराब थी इसलिए रविवार रात को वह अपने बेटे को सेवक आश्रम रोड स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कर घर लौट रहे थे। स्कूटी पर उनके साथ उनकी साली और सास भी बैठी हुई थी।
गांधी पार्क के सामने बाइक चालक रोशन निवासी निवासी नई बस्ती बलबीर रोड ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी साली करिश्मा सिंह वह सास रीता सिंह को गंभीर चोटें आईं। दोनों को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी सास को मृत घोषित कर दिया। धारा चैकी इंचार्ज आशीष रावत ने बताया कि बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे पढ़ें
फोटो डी 2
अनियंत्रित कार नदी में गिरी,दो गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब नौगांव मोटर मार्ग पर पट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित होकर कमल नदी में गिरी। इसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार घायल विवेक सिंह पुत्र देशराज और देवराज पुत्र प्रेम लाल निवासी बिलाशपुर हिमाचल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को रेफर किया गया। दोनों युवक मोरी में जल विद्युत परियोजना का कार्य कर रही जेपी कंपनी में चालक व टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों बडकोट घूमने आए थे।आगे पढ़ें फोटो डी 3
सावन के चैथे सोमवार को शिव मंदिरों मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
ऋषिकेश। सावन के चैथे सोमवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों के लिए पहचान रखती है। यहां भगवान भोलेनाथ के प्राचीन तथा पौराणिक मंदिर स्थित हैं। जिनमें नीलकंठ महादेव, वीरभद्र महादेव, चंद्रेश्वर महादेव व सोमेश्वर महादेव जैसे प्राचीनतम मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं। सोमवार को सुबह से ही इन मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
सोमवार के जलाभिषेक को देखते हुए मंदिरों में विशेष अभिषेक और पूजन किया गया। मंदिरों को खूबसूरती के साथ सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेलपत्र व फूलों से आराध्य का अभिषेक कर मनोकामना मांगी। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय का जाप किया।
उधर, नीलकंठ महादेव मंदिर में इस सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में उत्तराखंड के अलावा विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ की दृष्टि से सभी मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।