20 नवम्बर को शाम 3 बजकर 21 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट विश्व प्रसिद्ध धाम श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा आज दशहरा पॉवन पर्व में भारी जन समूह के बीच श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नमूंदरी ,धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल एवं मंदिर मुख्य कार्य अधिकारी बीडी सिंह के
बीच से धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने कपाट बंद होने के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि श्री बद्रीनाथ के कपाट 20 नवम्बर 3 बजकर 21मिनट अपराहन होंगे 16 नवम्बर श्री गणेश पूजन होगा 17नवम्बरआदि केदारेश्वर की पूजा 18 नवम्बर खड़क ,पुस्तक पूजा19 नवम्बर को श्री लक्ष्मी को न्योता20नवम्बर कपाट 3.21मिनट पर 21 पांडुकेशर,22 को जोशीमठ शंकराचार्य गद्दी स्थल डोली पंहुचेगी 22 नवम्बर को बंद होंगे द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर जी के कपाट।
25 को ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचेगी डोली।इस अबसर पर अगले वर्ष के हक हकूक दार लोगों का स्वागत कर उनको पटा देकर सम्मानित किया गया।
चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां
★20 नवम्बर को शाम 3 बजकर 21 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
,★गंगोत्री धाम के कपाट 8 नवंबर 12.30 दिन
★यमुनोत्री 9 नवंबर 3.15 शांयकाल
,★9 नवंबर भैय्या दूज के अवसर पर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होंगे।
★22 नवम्बर को बंद होंगे द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर जी के कपाट।
25 को ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचेगी डोली।
★29 अक्टूबर को बंद होंगे तृतीय केदार भगवान श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट।