विशाल भंडारे के साथ बड़कोट में वायु पुराण कथा का समापन ।
बड़कोट ।
ब्यापार मण्डल बड़कोट द्वारा आयोजित 18 पुराणों की श्रृंखला में अंतिम पुराण वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण का विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ । ब्यास व्यास लबदास महाराज ने
ने कथा के अंतिम दिवस में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वृंदावन मथुरा के प्रसंग सुन कर फूलों की होली के साथ सप्तम दिवस की कथा को विराम दिया गया।
कथा समापन पर संपूर्ण नगर वासी एवं क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कथा स्थल में श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग , देवी अठाशिनि , समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु, नाग देवता कुपडा,राजारघु नाथ,बनाल,राजारघु नाथ गंगटाडी,समेस्वर महाराज खरसाली, यमदग्नि ऋषि महाराज, माँ रेणुका आदि देवडोलियो के दर्शन कर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की ।इस अवसर पर यमनोत्री बिधायक संजय डोभाल, कथा वक्ता शिवप्रसाद नौटियाल,,संत केशव गिरी महाराज,आयोजक मण्डल में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,मदन पैन्यूली, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत, अजय चौहान, अवतार रावत,राघवानन्द बहुगुणा,,सरपंच अजय रावत , राजेश नेगी,जमुना डिमरी, मोहित थपलियाल,सुभाष रावत ,सुरेंद्र रावत, तरबीन ,जय सिंह,दिशेन्द्र सिंह रावत (पिंटू) शीतल बौबी सहित सैकड़ो की संख्या में ब्यापारी व श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया ।