बड़कोट पुलिस ने आयोजित किया जनजागरूकता शिविर । छात्राओं को महिला अपराध, साईबर, यातायात नियम एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट पुलिस ने आयोजित किया जनजागरूकता शिविर ।

छात्राओं को महिला अपराध, साईबर, यातायात नियम एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक ।

उत्तरकाशी / बडकोट । मदन पैन्यूली
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में मुहिम उदयन के तहत चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज शनिवार को *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुँवर* के नेतृत्व में *बड़कोट पुलिस* टीम द्वारा *राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कालेज बड़कोट* में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर छात्राओं को महिला अपराध, साईबर, यातायात नियम एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व डायल 112 की जानकारी देते हुए वित्तीय साइबर अपराध की घटना होने पर तुरन्त *1930* व किसी भी आपातकालीन स्थिति में *112* पर सूचना देने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान *महिला उ0नि0 दीप्ति जगवाण* द्वारा सभी को *उत्तराण्ड पुलिस एप्प* के *गौरा शक्ति फिचर* की महत्ता बताते हुये एप्प को इंस्टाल कर गौरा शक्ति पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी गई साथ ही सभी को महिला अपराधों एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत सहित अध्यापकगण व छात्राएं सम्मलित रहे।*

Next Post

Saints of the whole world - Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati 1008

संन्यासी पूरे संसार का– जगद्गुरु शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 वाराणसी, राजा और संन्यासी दोनों सबके रिश्तेदार कहे जाते हैं पर राजा और संन्यासी में अन्तर बस इतना है कि राजा केवल अपनी सीमा का ही हित करता हैं परन्तु संन्यासी के लिए पूरा संसार की उसका अपना होता है इसीलिए […]

You May Like