बड़कोट पेयजल संकट के समाधान के लिए आन्दोलनकारियो ने मुख्यमंत्री का जताया आभार ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट पेयजल संकट के समाधान के लिए आन्दोलनकारियो ने मुख्यमंत्री का जताया आभार ।

बड़कोट।
यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट में 48 दिनों तक चला अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल मंगलवार की रात्रि को मुख्यमंत्री के आश्वाशन व जिलाधिकारी के लिखित पत्र के बाद आंदोलन स्थगित  हो गया है साथ ही वुधवार को चिन्हित धरना स्थल पर आन्दोलनकारियो ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए नगरवासियों की एकता एवं सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मालूम हो कि बड़कोट नगर विगत चार महीने से भीषण जल संकट गहराया हुआ है,बड़कोट तहसील में 6 जून से क्रमिक धरना जो 5 जुलाई तक चला और 6 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू हुई जो 22 जुलाई को देहरादून सात सदस्यीय दल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण का आश्वासन मिलने व जिलाधिकारी डॉ मेहरवान सिंह विष्ट के लिखित आश्वासन के बाद पेयजल संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन स्थगित करते हुए 3 माह के भीतर सभी मांगो के निस्तारण की उम्मीद जताई है। ऐसा न होने पर आन्दोलनकारियो ने पुनः आंदोलन शुरू करने का उपजिलाधिकारी के माध्यम से जानकारी दी।
वुधवार को सभी आंदोलनकारी चिन्हित धरना स्थल पर एकत्र होकर  मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार जताया साथ ही नगर वासियों के एक जुट होकर जनान्दोलन में सहभागिता निभाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भूख हड़ताल पर रहे स्वामी केशवगिरी महाराज  ,समाजसेवी पूर्ण सिंह रावत और सेवानिवृत्त सैनिक प्रवीन सिंह रावत का फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।इधर सहयोगी रहे महिला शक्ति, पत्रकार संगठन , पूर्व सैनिक संगठन, नगर व्यापार मण्डल , होटल एशोसिएशन, हिन्दू जागृति संगठन, सन्त निरंकारी मिशन सहित सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा। इस मौके पर सुनील थपलियाल, अजय रावत, केदार सिंह, अनूप नौटियाल, विजय रावत भक्त, अजय सिंह बाडिया, सुमन रावत ,प्रताप रावत,डॉ सोबेन्द्र सिंह, एस एस रावत,दिपेंद्र मिश्रवान, सोबन राणा,धनवीर रावत, राजा राम जगूड़ी, मोहित थपलियाल, राजीव जयाड़ा ,राजेश उनियाल सुभाष रावत, विनोद चौहान,गीता, आराधना, ममता, चतरी,संजय अग्रवाल, पूनम,जयशीला, हेमा बच्छेर, सुषमा रतुड़ी, मनीषा, मीनाक्षी, शुशीला,राजेश नेगी,दिनेश रावत, बबिता,लक्ष्मी, ताजीराम, नरोत्तम रतुड़ी, चन्द्रमणि जोशी,,तरवीन, नीरज,महावीर पंवार, जय सिंह चौहान,कपिल राणा, निधि जैन, मनमोहन ,झाबर सिंह,दलबीर,सत्य प्रसाद , बलबीर ,ललिता भंडारी,जगदीश,अमित,प्रियंका,राजकुमारी, राजेन्द्र सिंह,द्वारिका, अनिल रावत,वासुदेव डिमरी,तेग सिंह ,बृजमोहन सहित सैकड़ों नगरवासी आभार सभा मे शामिल हुए।

Next Post

सीएम धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

सीएम धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। बाबा केदार का जलाभिषेक कर मंदिर दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।इस दौरान बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने  मुख्यमंत्री […]

You May Like