HTML tutorial

बडकोट नगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए दिया ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट नगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए दिया ज्ञापन ।
बड़कोट।     (मदनपैन्यूली)                                 नगर पालिका परिषद में वर्षो से पानी की किल्लत बनी हुई है , इस बार बरसात कम होने से आगामी यात्रा काल में पेयजल आपूर्ति की भारी किल्लत होने का अन्देषा होने लगा है । नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी ज्ञापन लिखकर पेयजल आपूर्ति सूचारू करने की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
मालुम हो कि नगर पालिका परिषद में वर्षो से पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से दिक्कते कम होने का नाम नही ले रही है , लगभग 40 साल पुरानी पेयजल लाईन से नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति की जा रही है जबकि नगर क्षेत्र में लगातार जनसंख्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग की है कि नगर क्षेत्र के लिए पेयजल लाईन की स्वीकृती की जाय । राज्य सरकार द्वारा बड़कोट और चिन्यालीसौड़ के लिए पेयजल पम्पिगं योजना स्वीकृत की थी परन्तु आजतक नगर पालिका बड़कोट के लिए धन स्वीकृत नही हुआ है । उन्होने कहा कि इस वर्ष बरसात कम होने से भविष्य में पानी की किल्लत अत्यधिक हो जायेगी इसके लिए जल संस्थान व प्रशासन को व्यवस्था करनी होगी। उन्होने नगर पालिका के लिए पेयजल लाईन की व्यवस्था किये जाने की मांग की है। इधर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिकाध्यक्ष द्वारा दिये गये ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय को भेजा जायेगा और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था किये जाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका सभासद त्रेपन सिंह असवाल, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी , उत्तम रावत, दीपक , मनोज , दिनेश रावत, नितिन,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Next Post

बडकोट "जय हो ग्रुप' ने नशे के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान , दिया ज्ञापन

नशे के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान , दिया ज्ञापन बड़कोट।।   मदनपैन्यूली।                                             सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप , नगर व्यापार मण्डल सहित नगर के जनप्रतिनिधियों  ने नशे […]

You May Like