बडकोट में चोरी को अंजाम देने वाले दो विधिविवादित किशोर पुलिस संरक्षण में ।
करीब 05 लाख क़ीमत के आभूषण बरामद।
*SP उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 2500रु0 का पुरस्कार।*
उत्तरकाशी / बडकोट ।
बीते 12 अप्रैल को वादी कृष्ण देव सिंह के द्वारा थाना बडकोट पर *अज्ञात के खिलाफ घर घुसकर आलमारी तोडकर करीब 5 लाख रुपयों के आभूषणों की चोरी किये जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी,* जिस पर पुलिस द्वारा थाना बडकोट पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की *धारा 380 भादवि* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये CO बडकोट, SHO बडकोट व प्रभारी SOG को मामले के तुरन्त खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। अभियोग की *विवेचना म0उ0नि0 दीप्ति जगवाण* के सुपुर्द की गयी। *क्षेत्राधिकारी बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं SHO बडकोट गजेन्द्र बहुगुणा की देखरेख में बडकोट पुलिस व एसओजी/साईबर की संयुक्त टीम द्वारा सर्विलांस व CCTV फुटेज की सहायता से सुरागरसी-पतारसी करते हुये मात्र 3-4 दिनों के भीतर घटना का खुलासा कर चोरी को अन्जाम देने वाले 16 व 17 वर्ष उम्र के 02 विधिविवादित किशोरों को आज 16.04.2023 की दोपहर करीब 01 बजे कृष्णा खड्ड, यमनोत्री राजमार्ग से विधिपूर्ण संरक्षण में लिया गया, किशोरों के कब्जे से चोरी हुये शत प्रतिशत आभूषण (करीब 05 लाख कीमत के) बरामद किये गये। दोनों किशोर आज देहरादून जाकर चोरी के आभूषण बेचने की फिराक मे थे।* मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
*बरामद माल*
1-मंगल सूत्र बड़ा 30 ग्राम
2- मंगल सूत्र छोटा – 25 ग्राम
3-01 नथ- 10 ग्राम
4- कान के झालर-15ग्राम
5- कान के टॉप्स- 10 ग्राम
*पुलिस टीम में
1-उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी SOG उत्तरकाशी।
2-उ0नि0 दीप्ती जगवाण- थाना बड़कोट
3-हे0का0ओसाफ़ खान- SOG
4-हे0का0 नरेन्द्र पुरी – SOG
5-का0 दिनेश बाबू- थाना बड़कोट
6-का0 कृष्णा थाना बडकोट।
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये ।पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 2500रु0/ का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।