सोमेश्वर। एक मारुति वैन ढोनीगाड़ में रोड किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि हादसे में सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव के रमेश कुमार (45) पुत्र राधे श्याम की अस्पताल पहुंचने से लगभग 5 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। इसलिए माना जा रहा है कि यह दुर्घटना रात में लगभग 1 बजे के आसपास हुई होगी। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है।वहीं रमेश कुमार मटन शॉप चलाता था।
गदेरे में डूबने से दो बच्चों की मौत
Thu Jul 7 , 2022
श्रीनगर। बिलकेदार गदेरे में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। देर रात पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों के शव को गदेरे में बने तालाब से बाहर निकाला। इस घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम […]

You May Like
-
100 साल का अनुभव समेट दुनियां को अलविदा कह गईं मूसी देवी
Pahado Ki Goonj February 14, 2018