बड़कोट/-उत्तरकाशी जनपद के बडकोट तहसील
मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के निकट प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट व पुरोला पुलिस, एसडीआरएफ व राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।जिन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव व राहत अभियान चलाकर घायलों व मृतको को खाई से निकाल कर घायलों को नजदीकी अस्पताल डामटा भिजवाया। जबकि गम्भीर रूप से घायलों को देहरादून से हेलीकॉप्टर मंगवाकर हायर सेंटर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उत्तरकाशी के डामटा में एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिसमें से समाचार लिखे जाने तक 14 की मौत हो चुकी हैं व 13 घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों का डामटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं 6 घायलों को हेलीकॉप्टर और 7 को एम्बुलेंस से देहरादून रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस, और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं रेस्क्यू कार्य जारी है। दरअसल, जानकीचट्टी (यमुनोत्री) से विकासनगर की ओर जा रही बस यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के समीप करीब 12:30 बजे दिन मैं बस अनियंत्रित होकर करीब गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। जिससे घायलों को हायर सेंटर ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई जो अभी भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान, उपजिलाधिकारी बड़कोट अनुराग आर्य सहित पुलिस व राजस्व प्रशासन के अधिकारी व अन्य कर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्कयू कार्य में काफी दिक्क्तें आ रही हैं। मृतको में अभी तक जिनकी शिनाख्त हुई हैं। उनमें ग्राम ड़रोगी के प्रधान बबलू दास, श्रीमती सुनीता, बर्फियां सिंह, बलबीर सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं। जबकि घायलों में शुसमा, चमन लाल, विपिन, शुरेश, किरन, पूरन चन्द, हेमराज, अनिल, सोना देवी, व वर्षा शामिल हैं। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा आदि ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया हैं।