HTML tutorial

उत्तरकाशी ;- अवैध स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी ;- अवैध स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :- ब्यूरो ।

*जनपद उत्तरकाशी के अर्पण यदुवंशी* राज्यभर मे चलाये जा रहे *Drugs free Devbhoomi* मिशन को बखूबी सफल बना रहे हैं, जनपद को नशामुक्त करने तथा युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए व लगातार सक्रिय हैं। अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु उनके द्वारा पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में लगाया हुआ है।
इसी क्रम में गत रात्रि अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के देखरेख में SOG एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम* बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग हेतु क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान स्थान *इन्द्रावती पुल के आगे तिलोथ पवार हाउस जाने वाले मार्ग से अमित भट्ट पुत्र स्व0 वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट निवासी तिलोथ बैण्ड निकट थपलियाल होम स्टे तिलोथ उत्तरकाकशी उम्र 23 वर्ष व राजेश थपलिया पुत्र श्री शांति स्वरुप थपलियाल निवासी एमडीएस स्कूल के पास तिलोथ बैण्ड उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष को चैक करने पर उनके कब्जे से क्रमशः 06.12 एवं 04.80 (कुल 10.92) ग्राम अवैध स्मैक बरामद* किया गया। बरामद माल- 10.92 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 1,10,000 रु0)बताई जा रही हैं ।
बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर *दोनो युवकों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यहां मजदूरी का कार्य किया जाता है, यह स्मैक उनके द्वारा देहरादून से खरीदी गई है, जिसको वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचते हैं तथा खुद भी उसका प्रयोग करते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार / बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 प्रकाश राणा चौकी प्रभारी ,कानि0 गोविन्द
. कानि0 महिदेव. कानि0 दीपक , कानि0 नीरज रावत-एसओजी. कानि0 काशीष भट्ट –एसओजी उत्तरकाशी ।कानि0 राजाराम-एसओजी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बरामगदी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्सावर्धन हेतु 2500 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Next Post

रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले में स्कूली छात्र छात्राओं ने दि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति ।

रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले में स्कूली छात्र छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति । उत्तरकाशी / बडकोट रवांई शरदोत्सव एवं विकास मेले के दूसरे दिन नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं की शानदार लोक सांस्कृतिक प्रतियोगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं रात्रि संध्या में लोक […]

You May Like