उत्तरकाशी – समीक्षा अधिकारी के पद पर फर्जी प्रपत्रों को दिखाकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी – उत्तराखंड सचिवालय/केंद्रीय सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर फर्जी प्रपत्रों को दिखाकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ 09 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में बृजेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी वार्ड नंबर 11 विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी ने एक लिखित तहरीर दी गयी।जिसके आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-151/2020 धारा-420/467 468/471 भादवि* पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गई।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण के शीघ्र अनावरण हेतु सी0ओ0 उत्तरकाशी व थानाध्यक्ष कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा अपराध के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की सयुंक्त टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुकदमे का सफल अनावरण कर कल दिनांक 03.01.2021 की सांय को अभियोग से सम्बंधित आरोपी यतीन्द्र देव पुत्र स्व0 नरदेव कुमार निवासी सी0-12 ऑफिसर कॉलोनी,दिल्ली रोड,सहारनपुर उत्तरप्रदेश, हाल गंगोत्री विहार निकट अमन विहार देहरादून उम्र-38 वर्ष व
रवि कुमार पुत्र रतन पाल सिंह निवासी ग्राम हरचन्द पुर, पोस्ट ताल बेबियाना थाना बेबियाना तहसील जहिराबाद जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश को आई0टी0 पार्क से टर्नर रोड जाने वाली सड़क क्रोसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK07DF-8979 मारुति सियाज़ कार, एक लैपटॉप, एक पासपोर्ट रविकुमार, 2 आधार कार्ड,6 फोटोग्राफ, एक सिमकार्ड,03 बैंक चेक,3 स्टाम्प 100 रुपये मूल्य व 11 प्रथम दृष्ट्या कूटरचित दस्तावेज़ आदि बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी एवं देहरादून आदि में युवाओं को उत्तराखंड सचिवालय/केंद्रीय सचिवालय आदि जगहों में सरकारी नौकरी का झांसा देकर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से नियुक्ति पत्र आदि तैयार कर रुपए लेते थे,उनके द्वारा अब तक लगभग 28 लाख रु0 ठगी से प्राप्त किये गए हैं।
आरोपीयो द्वारा उक्त वाहन व लेपटॉप आदि बरामद वस्तुएं भी उक्त पैंसों से लेना बताया गया है आरोपियों से पूछताछ के माध्यम से घटना में सम्मलित अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।आज सोमवार को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी।
2-कानि0 राहुल नेगी- कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 ओसाफ खान- SOG उत्तरकाशी
4-कानि0 सुनील राणा-SOG उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी केे द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।