खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता हुआ शुभारम्भ ।
उत्तरकाशी । सरल एक्सप्रेस ।
जनपद में खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया है। जनपद की 36 न्याय पंचायतों में सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर 14 एवं 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के द्वार प्रतिभाग किया जा रहा है। न्याय पंचायत गेंवला ब्रह्मखाल की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्र पंचायत प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने किया वहीं न्याय पचंायत बड़ेथी की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष अभिभावक एसोसियेशन प्रभुदयाल नौटियाल तथा प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद गैरोला ने किया। जबकि न्याय पंचायत जोशियाड़ा में ग्राम प्रधान कोटि कोटियालगांव कविता भट्ट तथा प्रधानाचार्य शहीद मेजर मनीष गुसाई इण्टर कालेज जोशियाड़ा सकलचंद रमोला ने किया, जबकि न्यायं पंचायत सौरा की राजकीय इण्टर कालेज मनेरी में आयोजित खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता प्रधान ग्राम पंचायत मनेरी प्रताप रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र राणा ने शुभारम्भ किया, तथा न्यायं पंचायत हर्षिल की प्रतियोगिता का प्रधान हर्षिल दिनेश रावत तथा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज हर्षिल तथा न्यायं पंचायत साल्ड की प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी ने किया जबकि न्यायं पंचायत गंगोरी की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ उषा चौहान सभासद नगर पालिका उत्तरकाशी के द्वारा किया गया। वहीं न्यायं पंचायत खड़क्यासेम में प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़क्यासेम बृजभूषण बिजल्वाण तथा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज पुरोला ने शुभराम्भ किया। जबकि चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत जिब्या में प्रधानाचार्य कुसलानन्द दास, न्याय पंचायत बड़ेथी अध्यक्ष नगर पालिका जोत सिंह बिष्ट, न्याय पंचायत बनचौरा प्रधान खदाड़ा अमोल सिंह, न्याय पंचायत चमियारी में पूर्व प्रधान रामशंकर बिजल्वाण एवं खालसी न्याय पंचायत में प्रधान जोगत राजेश रावत एवं प्रधान मल्ला जोगत संतोष जगूड़ी जबकि न्याय पंचायत तुल्याड़ा में प्रधान बधाणगांव अनिल रमोला के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जबकि न्याय पंचायत तुनाल्का के राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य जोतराम ने किया। न्यायं पंचायत जखोल की राजकीय इण्टर कालेज जखोल में की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राईका जखोल किशोरी लाल शर्मा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोल संजय रावत ने किया, तथा न्याय पंचायत आराकोट की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान आराकोट के द्वारा किया गया।
वहीं न्याय पंचायत हर्षिल में खेलकूद प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर हाईस्कूल सुक्की टीम ने जीती जबकि हाईस्कूल झाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। न्याय पंचायत गेवला ब्रह्मखाल में आयोजित अण्डर 17 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय इण्टर कालेज गेवला ने अपने नाम की जबकि राजकीय इण्टर कालेज जुणगा की टीम को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर ब्रह्मखाल टीम ने अपने नाम की।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेशचन्द्र पैन्यूली, संदीप राणा, मानवेन्द्र राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, खेल समन्वयक दरमियान भण्डारी, शूरवीर सिंह मार्तोलिया,उत्तम सिंह नेगी, रमेश रावत, खेल प्रशिक्षक राकेश कलूरा, ब्लाक कमाण्डर धनेश्वर रावत, जयदेव चौहान सहित अन्य खेल समन्वय मौजूद थे।