उत्तरकाशी :- मानवता का परिचय देते हुये पुलिस ने कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्ति का किया अन्तिम संस्कार ।
उत्तरकाशी :- ( मदनपैन्यूली)
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में कोरोना काल के दौरान गरीब,असहाय,बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता को उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगातार तैयार है। थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा आज रविवार को कोरोना मृतक धीरेन्द्र पुत्र स्व0 उपेन्द्र निवासी नेलाड़ी थाना पुरोला , जिनके घर पर 02 छोटे बच्चे व पत्नी है, मृतक के परिजनों की सूचना पर मानवता का परिचय देते हुये पुलिस टीम व एस0डी0आर0एफ0 के सहयोग से शव को एम्बुलेंस से यमुना नदी के तट पर लाकर अन्तिम संस्कार करवाया गया।
आगे पढ़ें :—–
*मिशन हौसला को उत्तरकाशी में और अधिक विस्तारित करती उत्तरकाशी पुलिस
*थानाध्यक्ष पुरोला की पहल पर कोविड़ कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्तिथि मे जरुरतमंद की मदद हेतु पुरोला थाना पर 02 एबुलेंस उपलब्ध ।
उत्तरकाशी :— मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन में *उत्तरकाशी पुलिस* कोरोना काल के दौरान *गरीब,असहाय,बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद* लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता हेतु चलाये जा रहे उत्तराखण्ड़ पुलिस के “मिशन हौशला” अभियान को जरुरतमंद की सहायाता हेतु दिन-प्रतिदिन और अधिक विस्तारित करते जा रही है, जिस कडी मे थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा कोविड़ कर्फ्यू* के दौरान पुरोला क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये *जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण से क्षेत्रीय लोगों की मदद हेतु एम्बुलेस का अनुरोध किया गया था, जिला पंचायत उत्तरकाशी से प्राप्त *02 एम्बुलेंस का आज थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा हरी झण्ड़ी देकर रवाना* किया गया इन वाहनों का उपयोग पुलिस से सहायता मांगने वाले मरीजों को अस्पताल पहुचांने व कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की घर पर मृत्यु होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिये किया जायेगा।
यह वाहन थाना पुरोला पर उपलब्ध रहेंगे, *जरुरतमंद मदद हेतु 112 व थाना पुरोला- 9411112866 पर सम्पर्क* कर सकते है !