उत्तरकाशी :-. जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

 उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मनित ।

 उत्तरकाशी / मदनपैन्यूली।                                   पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कार्मचारी गणों का मासिक सम्मेलन/क्राईम मीटिंग ली गई।विगत माह में अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई,  सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ऑफिसियल/व्यक्तिगत समस्यायें पूछी गई तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात माह फरवरी 2020 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया:

 

पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद मे नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध पूर्व से चलाए जा रहे चैकिंग अभियान विशेषकर(चरस, अग्रेजी व कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने) को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी/यातायात पुलिस को लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड़,ओवरस्पीड, मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना,नशे की हालत में वाहन चलाना,बिना हेल्मेट एवं दुपहिया वाहन में तीन सवारी ले जाना आदि के विरुध्द कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

सैनिक सम्मेलन /अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन सहित समस्त कोतवाली/थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Next Post

भविष्य में कैंसर की सुनामी की चपेट में होगा भारत

 

You May Like