HTML tutorial

उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी ।

उत्तरकाशी । ब्यूरो।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2019 में कतिपय ग्राम पंचायतों के सदस्य ग्राम, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों/स्थानों में निर्वाचन न होने के कारण तथा अन्य कारणों से रिक्त रह गये ऐसे सभी रिक्त पदों पर जो मा० न्यायालय के किसी आदेश से बाधित न हो पर निर्वाचन सम्पन्न किये जाने है l

जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अभिषेक रूहेला ने सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों पर नामांकन न होने के कारण रिक्त भटवाड़ी – 24, डुंडा – 52,चिन्यालीसौड़ – 22,नौगांव – 57, पुरोला-01,मोरी – 47 कुल 203 सदस्य ग्राम पंचायत पदों पर उप निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश जारी किए है l

अतः 21 नवंबर एवं 22 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकते है l 23 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी l तथा 24 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नाम वापसी लिये जायेगें l 25 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन किये जायेगें l 3 दिसंबर 2022 को प्रातः 8.00 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान व 5 दिसंबर 2022 को प्रातः 8.00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी l
जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने अधिसूचना जारी होने के साथ ही तत्कालिक प्रभाव से सम्बंधित क्षेत्र /ग्रामों एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आदर्श सहिंता प्रभावी की है l जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी l

Next Post

उत्तराखंड के मुख्य समाचार जानिए एवं शेयर, कमेन्ट कीजयेगा

LIVE: चम्पावत में सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नेचुरोपैथी एण्ड योगा कांफ्रेन्स*  उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 बदरीनाथ कपाट आज शीतकाल के लिए बन्द होंगे दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या 1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 नवंबर तक 1750909 • 17 नवंबर रात्रि तक पहुंचे […]

You May Like