HTML tutorial

उत्तरकाशी जनपद के इन छात्र-छत्राओं का राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

Pahado Ki Goonj

 

उत्तरकाशी जनपद के इन छात्र-छत्राओं का राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

बड़कोटriport Madan painuly

पंतनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम उधम सिंह नगर में आयोजित तीन दिवसीय स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024-25 में जनपद उत्तरकाशी के पांच छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। यह छात्र छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
उत्तरकाशी जिला खेल समन्वयक अवतार चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पंतनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम उधम सिंह नगर में बीती 6 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में जनपद उत्तरकाशी से हैमर थ्रो में विजय ठाकुर राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी ने प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ में आकाश दौलत राम राज के इंटर कॉलेज नौगांव ने द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ व 200 मीटर दौड़ में कुमारी प्राची राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानी ने प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान,
100 मीटर रिले दौड़ में अंडर 14 बालिका वर्ग में प्राची एंड टीम द्वितीय स्थान पर तथा अंडर-17 के पोल वर्ड में सुजल राजकीय इंटर कॉलेज ग्योंला ब्रह्मखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है, जो आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। इन छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली सहित जनपद के शिक्षकों, अभिभावकों ने बधाई देने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

 

 

Next Post

बॉबी पंवार सहित बेरोजगार संगठन के 25 कार्यकर्ताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज । 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध बिभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत।

बॉबी पंवार सहित बेरोजगार संगठन के 25 कार्यकर्ताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज । 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध बिभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत। देहरादून । राज्य स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसकी […]

You May Like