HTML tutorial

उत्तरकाशी – डीएम का यमुना घाटी दौरा, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत l

Pahado Ki Goonj

डीएम का यमुना घाटी दौरा, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत                    बड़कोट/ मदनपैन्यूली                                      जनपद उत्तरकाशी नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज पहली बार यमुनाघाटी के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने बड़कोट में तहसील तथा जीआईसी बड़कोट में बने कोविड 19 कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके बाद नौगांव में सीएचसी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया,
तहसील बड़कोट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जीआईसी बड़कोट में बनाये गए कोविड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कोरोना की सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और सेम्पलिंग लेने के बाद जब तक जांच रिपोर्ट नही आ जाती तब तक उन्हें होम क्वारंटाइन रहने को कहें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सेम्पलिंग बढ़ाने के लिए बड़कोट तथा नौगांव में अलग-अलग मोबाइल टीम बनाने तथा नगर क्षेत्र में वार्डवार टीम बनाने के निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या रखकर कहा कि कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के दौरान ग्राम प्रधानों द्वारा खर्च की गई धनराशि अभी तक नही मिल पाई है। जिस डीएम ने सम्बंधित अधिकारी को ग्राम प्रधानों को तत्काल धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिए हैं।,बडकोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत तथा पालिका सभासदो ने यमुनाघाटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को नगर पालिका परिषद के अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापनसौंपा। उन्होंने डीएम से मांग की है कि नगर में पेयजल की समस्या के निजात के लिए पम्पिंग योजना को शीघ्र तैयार की जाय। साथ ही पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल नगर क्षेत्र में रिंग रोड़ का निर्माण अभी तक नही हो सका, उसका शीघ्र निर्माण किया जाय। तथा नगर में वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग निर्माण एवं सफाई कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की भी मांग की, नगर पालिका अध्यक्षा ने जिलाधिकारी से प्रत्येक महीने यमुना घाटी में आकर जन समस्याओं निराकरण करने की जिलाधिकारी से अपील की । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर, सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल एवं समस्त सभासद मौजूद रहे। इधर नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी कर नेतृत्व में व्यापारिक प्रतिष्ठानो के बिजली पानी के बिलों को माफ करने को लेकर ज्ञापन दिया । वही पुरोला पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुरोला में तहसील,सीएचसी,ब्लॉक,थाने का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व स्वछता बनाये रखने के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये ,जिलाधिकारी से मुलाकात में जन प्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन पार्किंग व रेहड़ी फड़ी वालों के लिए निर्माणाधीन दुकानों के शीघ्र निर्माण की मांग की
तथा खाबलीसेरा में रेगुलर पुलिस ब्यवस्था को देने समेत नगर की मूलभूत समस्याओं पर जिलाधिकारी ने समाधान का भरोसा दिलाया ।

Next Post

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड ने न्यासियों/ हकूकधारियों/ मंदिर समिति के सहयोग हेतु देवस्थानम बोर्ड के स्टाफ की तैनाती की गयी - रविनाथ रमन

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड ने न्यासियों/ हकूकधारियों/ मंदिर समिति के सहयोग हेतु देवस्थानम बोर्ड के स्टाफ की तैनाती की गयी – रविनाथ रमन देहरादून / (पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ). देवस्थानम बोर्ड अधिनियम के तहत हक-हकूकधारियों के हित सुरक्षित. देवस्थानम बोर्ड द्वारा आज 2 सितंबर शायं तक 296 ई […]

You May Like