HTML tutorial

उत्तरकाशी :- बरसाती मौसम में डेंगू मलेरिया की संभावना से जिला प्रशासन सचेत , रोकथाम के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान ।

Pahado Ki Goonj

बरसाती मौसम में डेंगू मलेरिया की संभावना से जिला प्रशासन सचेत , रोकथाम के लिए चलाया जाएगा जागरूकता  अभियान  ।                                            (मदनपैन्यूली)                                               उत्तरकाशी :- रविवार को जिला सभागार कक्ष मे डेंगू (मलेरिया) से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमें व संबंधित अधिकारियों की डॉ आशीष चौहान जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने महत्वपूर्ण बैठक ली l जिलाधिकारी ने कहा कि बरसाती मौसम में डेंगू (मलेरिया) की संभावनाएं अधिक रहती है इसके बचाव को लेकर सम्बन्धित अधिकारी प्रभावी रुप से जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रत्येक सप्ताह जल एवं  स्वच्छता समिति की बैठक कराएं बैठक में आम जनमानस को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारियां प्रदान करें l प्रत्येक गांव में आशा,एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर- घर जाकर डेंगू के नियंत्रण को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगी तथा डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बृहद रूप से सफाई अभियान चलायें l 

डेंगू के बचाव के लिए मच्छरों को पैदा होने से रोकें और खुद को काटने से भी बचाएं। कहीं भी खुले में पानी जमा न होने दें, साफ पानी भी गंदे पानी जितना ही खतरनाक है। पानी पूरी तरह ढककर रखें । पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव आवश्यक करें।

आउटडोर में पूरी बांह की शर्ट, बूट, मोजे और फुल पैंट पहनें। खासकर बच्चों के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें। मच्छर गाढ़े रंग की तरफ आकर्षित होते हैं इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनें। तेज महक वाली परफ्यूम लगाने से बचें क्योंकि मच्छर किसी भी तरह की तेज महक की तरफ आकर्षित होते हैं। कमरे में मच्छर भगाने वाले स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। मॉस्किटो रेपलेंट को जलाते समय सावधानी बरतें। बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके विश्वास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे l 

 

Next Post

पिथौरागढ़ जगत मर्तोलिया ने टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर तल्ला मण्डल की निवासी आशा कार्यकर्ती मकानी देवी श्रद्धांजलि दी 

पिथौरागढ़, 28 जून। टिहरी गढ़वाल जिले की आशा कार्यकर्ती को शनिवार की रात्री को पंचायत प्रतिनिधियों ने घर पर कैंडिल जलाकर श्रंदाजलि दी.आशा कार्यकर्ती के तेरवी के दिन सरकार को कोसा गया. आज तक सरकार की ओर से संवेदना का एक शब्द तक बोला नहीं गया. जिला पंचायत सदस्य जगत […]

You May Like