उत्तरकाशी :- 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में ।
उत्तरकाशी:- (मदनपैन्यूली)
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया हुआ जिसमें वह दिन प्रतिदिन नशा तस्करों के विरुध्द कार्रवाई भी कर रहे है जनपद की कमान सम्भालते ही उनके द्वारा नशे के कारोबारियों को सलाकों के पीछे भेजकर जनपद को नशा मुक्त करने का अपना प्रथम लक्ष्य रखा गया जिसे वह पूर्णतः साकार भी कर रहें है परिस्थिति कैसे भी हो नशा तस्करों पर नकेल कसने हेतु वह पीछे नहीं हटते, एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारियों को नशे का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हुये है, जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल द्वारा गत रात्रि को उ0नि0 मनीषा नेगी एवं ADTF उत्तरकाशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर चैकिंग हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। चैकिंग के दौरान स्थान बढेथी यात्री विश्राम गृह* के पास चैकिंग करते हुये डुण्डा की ओर से आते हुये एक *वाहन संख्या नं0-UK07DX-2778 (स्कूटी) सवार अक्षय कुमार पुत्र बहादूर सिंह पंवार निवासी ग्राम लदाडी जोशियाडा उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष को रोककर चैक किया गया तो उसके कब्जे से *7.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में *NDPS Act की धारा 8/21/60 में मुकदमा दर्ज किया गया, वाहन को सीज कर थाने पर लाया गया है आरोपी को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम व ADTF उत्तरकाशी की टीम की सरहाना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु 2000/ रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-उ0नि0 मनीषा नेगी-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 नीरज रावत-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 उत्तम पुण्डीर-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 प्रशान्त राणा-ADTF UKI
5-कानि0 वीर सिंह चौहान- ADTF UKI
आदि शामिल थे ।