HTML tutorial

उत्तरकाशी :- 15 नशेड़ी व मनचलों पर पुलिस की कार्रवाई ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 15 नशेड़ी व मनचलों पर पुलिस की कार्रवाई ।

उत्तरकाशी । रिपोर्ट मदन पैन्यूली ।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा गत रात्रि में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार, जोशियाडा, NIM रोड़, मनेरा, बडेथी व ज्ञानसू में छापेमारी की गयी, इस दौरान उनके द्वारा होटल-ढाबों तथा अनावश्यक रुप से बाजार में धूमने वाले नशेडियों/मनचलों को चैक किया गया। *नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।* छापेमारी के दौरान एस0पी0 द्वारा पुलिस ड्यूटियों को भी चैक किया गया। जवानो को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने तथा अवांछनीय/संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।*

पुलिस पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने
बताया गया कि नशे का सेवन कर सभ्य समाज के वातावरण को खराब करने वाले नशेडियों, उपद्रवियों तथा अवैध नशे एवं मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन : आशा नौटियाल उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं का मुंडन

सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन : आशा नौटियाल उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं का मुंडन अंकिता भंडारी मर्डर केस में कांग्रेस पार्टी कर रही है सियासत उत्तराखंड की छवि को करना चाहती है धूमिल महिला कांग्रेस के […]

You May Like