उत्तराखंड में 22 जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में 22 जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू ।

 

देहरादून: 14 जून

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में एक और सफ्ताह यानि 22 जून तक के लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है, जिसकी पुष्टि कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए कही। जिसकी SOP सरकार द्वारा शाम तक जारी की जाएगी ,चारधाम यात्रा को 15 जून से उत्तराखंड के तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए खोला गया है। जिसमें यात्री सिर्फ अपने अपने ही क्षेत्रों के दामों के दर्शन कर पाएंगे। चमोली के लोग भगवान बद्रीनाथ का दर्शन, रुद्रप्रयाग के लोग भगवान केदारनाथ के दर्शन व उत्तरकाशी के लोग माता गंगोत्री और माता यमुनोत्री का दर्शन कर पाएंगे। जिसके लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। अन्य राज्यों से उत्‍तराखंड आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है। कोविड कर्फ्यू में वर्तमान व्यवस्था के साथ साथ कुछ और भी रियायत दी गई है। हफ्ते में पहले की भांति तीन दिन बाजार खुलेंगे। मिठाई की दुकानों को पांच दिन खोलने की अनुमति होगी। शहरों में विक्रम व ऑटो के संचालन की भी अनुमति दी गई है। साथ ही राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।

Next Post

टिहरी :- मैक्स वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन चालक की मौत ।

टिहरी :- मैक्स वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन चालक की मौत । देहरादून :- 14 जून ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर हिंडोलाखाल के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर टैक्सी मैक्स संख्या-यूके 07 टीए-3244 के ऊपर गिरने से चालक सुनील भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट उम्र 41 वर्ष […]

You May Like