पैन्यूली उत्तरकाशी – आज अंतराष्टीय ड्रग्स दिवस है जिसे नशीले पदार्थ के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध के रूप में मनाया जा रहा है ।
उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी क्षेत्र में ड्रग्स दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा विभिन्न गोष्टी, रैली और पम्पलेंट के जरिये जन जागरूकता अभियान चला कर विश्व
ड्रग्स दिवस को मनाया गया, घाटी के पुरोला और बडकोट में SDRF, अग्निशमन दस्ता, PRD जवान, होमगार्ड और सिविल पुलिस द्वारा रैली निकाल कर आम लोगो को नशे के खिलाफ जन जागरूक कर भीड़ भाड वाले क्षेत्रो में इस अभियान के जरिये नशीले पदार्थ के विरुद्ध जुड़ने की अपील गयी, वही नौगावं पुलिस द्वारा आम लोगो और व्यापारियो के साथ गोष्टी कर नशे से होने वाले अपराध और युवा पीढ़ी के नशे के गिरफ्त में आने से दुशपरिणाम पर गोष्टी का आयोजन किया गया, जिले के दूरस्थ मोरी थाने के अंतर्गत भी युवाओं को नशे के विरुद्ध अभियान में हिस्सा बनने की अपील की गयी|