HTML tutorial

उत्तरद्वारिका श्री सेमनागराजा मंदिर सेममुखेम की नई मेला समिति

Pahado Ki Goonj

उत्तरद्वारिका के नाम से प्रसिद्ध पांचवें धाम उत्तराखंड के जनपद टेहरी  प्रतापनगर के उपलि रामोली स्तिथ श्री सेमनागराजा मंदिर सेममुखेम के 25,26नवम्बर2017 को मेला होने जारहा है।इसमेले में सांस्कृतिक कार्य कर्मों को एवं शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिये उपली रमोली छेत्र के जागरूक समाज सेवीयों,छेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत  प्रधान द्वारा  नई मेला समिति के गठन की बैठक जिला पंचायत सदस्य कंडियाल गावँ गोविन्द सिंह रॉवत ने आहुत की जिसमें सर्व सम्मति से गोविंद सिंह रॉवत को श्री सेमनागराजा मंदिर सेममुखेम मेला समिति का अध्यक्ष बनायेगये गंगा प्रसाद सेमवाल रावल कोषाध्यक्ष कीर्ति राम भटट  प्रधान ग्राम मुखेम को संरक्षक, राजवीर कंडियाल ,सुमन राणा ,सोहन पाल रजवार,मुरलीधर सेमवाल  को उपाध्यक्ष नरेन्द्र राणा ,बलवीर असवाल को महासचिव, धर्मसिंह कैंतुरा, नरेंद्र चमोली, राय सिंह बिष्ट, महाबीर भंडारी, विशन सिंह पंवार को सचिव, विजय कैंतुरा शंभूसिंह राणा, माधो सिंह रॉवत,चैन सिह ,कमल सिंह राणा, कृष्णा कैंतुरा एवं  जुगल किशोर नोटियाल को संयोजक मनोनित किया गया है। नई मनोनीत समिति से इस मेले में राष्ट्रीय स्तर का नेता  श्री बद्रीनाथ केदारनाथ श्री सेमनागराजा मंदिर सेममुखेम की नई मेला समितिमंदिर के श्री श्री श्री ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी रावल श्री श्री श्री १००८ भीमा शंकर लिंग रावल जी

को आमंत्रित किया जाय ताकि यह धाम विश्व मे प्रसिद्ध फैलाकर जनकल्याण में अपनी ख्याति प्राप्त कर  टिहरी बांध से प्रभावित काला पानी छेत्र की काल कोठरी प्रतापनगर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिये आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवा गमन से छेत्र को बारामासी धाम से रोजगार मिल सके  ।

पहले 9 लाख सलाण की आवादी नागराजा के भग्त का उल्लेख गीत पवाड़ों में है।अब सारे देश विदेश में50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की श्रद्धा उत्तर द्वारिका सेमनागराजा पर होगी ।उनका 10 प्रतिशत लाने का भी आप अपने 2वर्ष के कार्य काल मे बाताबरण बनाने में सफल हो जाय तो बहुत बड़ी उपलब्धि छेत्र के विकास के लिये होगी ।जिस वर्ष 3लाख यात्री पहुंचा ने हम छेत्र में सफल होंगे वह शुभ दिन  होगा जब प्रत्येक घर को रोजगार मिलना सुरू होगा। इस वर्ष मई जून में पुनः अष्टादश पुराण ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ कर चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों को पहुँच में यात्रा को अपने अच्छे व्यवहार से जोड़ने का प्रयास किया जाय । जब एक बार यात्री आएगा वंहा से दूरकी मनोरम,मनमोहक दृश्य को देखकर वह पुनः आयेगा गांव का जीवन तीर्थाटन, पर्यटन को  रोजगार से जोडने के प्रयास से सुधरेगा ।इसके लिये अथितियों की तरह व्यबहार करने के लिये समिति एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर अन्य पटी के प्रधान ,उपप्रधान ,सदस्यों ,विद्यार्थियों 11 वी कॉल्स,डिग्री कालेज  के लड़को को समलित करें।

Next Post

उत्तर द्वारिका श्री सेमनागराजा सेममुखेम मेला समिति

उत्तरद्वारिका के नाम से प्रसिद्ध पांचवें धाम उत्तराखंड के जनपद टेहरी  प्रतापनगर के उपलि रामोली स्तिथ श्री सेमनागराजा मंदिर सेममुखेम के 25,26नवम्बर2017 को मेला होने जारहा है।इसमेले में सांस्कृतिक कार्य कर्मों को एवं शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिये उपली रमोली छेत्र के जागरूक समाज सेवीयों,छेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत  प्रधान […]

You May Like