भूस्खलन से शीतकालीन यमुना मन्दिर को खतरा।
बड़कोट :- (मदनपैन्यूली) माँ यमुना के शीतकालीन मंदिर खरसाली में भूस्खलन से 20 मीटर लम्बी सुरक्षा दिवार देर रविवार रात भारी बारिश के कारण ढह गई , जिससे कि शीतकालीन मंदिर को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है, यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित भागेश्वर उनियाल , कुलदीप उनियाल ,कृते स्वर उनियाल आदि का कहना है कि यमुना के शीतकालीन मंदिर में अति शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया तो कुछ दिनों में मां यमुना के शीतकालीन मंदिर भी भूस्खलन से पूर्ण रूप से खतरे में आ सकता है ,तीर्थ पुरोहितों ने शासन प्रशासन से अतिशीघ्र मंदिर सुरक्षा दीवार लगवाने की मांग की है जिससे कि मां यमुना के शीतकालीन मंदिर को सुरक्षित रखा जा सके ।